UP Weather: उत्तर प्रदेश में आज छठ पर्व के मौके पर मौसम विभाग ने राज्य में 7 नवंबर से 12 नवंबर के लिए अपडेट दिया है। विभाग का कहना है कि इन तारीखों के बीच मौसम साफ रह सकता है। वहीं, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से कम है, जो ठंड का संकेत दे रहा है। बरेली, इटावा और नजीबाबाद जैसे कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से दर्ज किया गया। जबकि बाराबंकी में अधिकतम तापमान 30.4℃ और हरदोई में 31℃ दर्ज किया गया है। इसको देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि दिन में तापमान थोड़ा गर्म तो सुबह और रात को ठंडक का एहसास होगा।
7 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में 7 नवंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है। राज्य में कई जगह पर धुंध व हल्का कोहरा छाया रह सकता है। 7 नवंबर के अलावा 8, 9 और 10 नवंबर को भी यूपी में सुबह के वक्त मौसम में हल्की नमी रहेगी, जिससे कई जगह पर कोहरा छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान फिर भीषण तबाही मचाने को तैयार! 9 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
#WeatherForecast | Today, thunderstorms will impact N.M.M.T.
---विज्ञापन---Dense fog may blanket West Bengal and Uttar Pradesh.
Full forecast: https://t.co/PdRb6d5qSy pic.twitter.com/fiAWSgOaqw
— The Weather Channel India (@weatherindia) November 6, 2024
7 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के कोहरे के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिली। लखनऊ में भी सुबह धुंध देखने को मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, बरेली, पीलीभीत और मेरठ में भी हल्का कोहरा देखने को मिला। इसके अलावा भी ज्यादातर शहरों में आज मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है।
किस जिले में कितना टेम्परेचर?
उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। न्यूनतम तापमान हर दिन बदल रहा है। बुधवार को यूपी के कई जिलों, जिसमें अलीगढ़ 17℃ न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 16℃, मेरठ में 17℃, नजीबाबाद में 17.5℃ और बुलंदशहर में 19℃ न्यूनतम तापमान रहा। इसके अलावा नजीबाबाद में अधिकतम तापमान 29℃, बरेली में 29.4℃, इटावा में 29.8℃, बाराबंकी में 30.4℃, हरदोई में 31℃ रहा।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर कब दिए जाएंगे शाम-सुबह के अर्घ्य? दिल्ली-मुंबई समेत अपने शहरों की जानें टाइमिंग