---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में मौसम की मार, ललितपुर में बिछ गई ओलों की चादर, किसानों पर टूटा पहाड़

UP Weather News: उत्तर भारत में राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में भी बारिश (UP Weather News) के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। शुक्रवार को […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Mar 18, 2023 15:14
UP Weather News_ hailstorm in Lalitpur

UP Weather News: उत्तर भारत में राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में भी बारिश (UP Weather News) के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। शुक्रवार को झांसी और ललितपुर में मौसम खराब हो गया। यहां बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।

ओलों से पांच लोग हुए गंभीर घायल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ललितपुर में ओलावृष्टि के कारण पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ललितपुर के कई इलाकों में तो इतनी ओलावृष्टि हुई की सफेद परत जम गई। बताया गया है कि ओलावृष्टि से यहां फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद जिलाधिकारी ललितपुर ने नुसकान का आकलन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

---विज्ञापन---

खेतों में बिछ गई सफेद चादर

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ललितपुर के किसानों का कहना है कि बारिश, ओलावृष्टि और मौसम में बार-बार बदलाव से उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। एक गेहूं किसान ने एएनआई को बताया कि मेरी ज्यादातर फसल बर्बाद हो गई है। उसने कहा कि वह पहले से ही कर्ज में डूबा है और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने के बाद एक और समस्या खड़ी हो गई है।

लखनऊ समेत प्रदेश के जिलों में मौसम सुहाना

बताया गया है कि झांसी और ललितपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में काले बादल छाए रहे। इस दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को देश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम ने करवट ली। यहां सुबह से बादल छाए रहे। वहीं करीब 12 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश करीब 30 मिनट ही रही। यहां भी मौसम में गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 18, 2023 03:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.