---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

विधानसभा से पुलिस ने क्यों उठा ली मंत्री की गाड़ी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में मंत्री संजय निषाद की कार नो-पार्किंग जोन में खड़ी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रेन से उसे उठा लिया। मंत्री उस समय सदन की कार्रवाई में शामिल होने आए थे, लेकिन ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को गलत जगह खड़ा कर दिया, जिससे परिसर में जाम लग गया। घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 16, 2025 08:24
Lucknow Sanjya Nishad
विधानसभा में टो की गई मंत्री की कार (फोटो सोर्स- वायरल वीडियो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधानसभा में खड़ी एक लग्जरी कार को ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले जाती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी यूपी सरकार के एक मंत्री की थी। इस गाड़ी पर पुलिस ने एक्शन लिया और क्रेन मंगवाकर कार को उठा लिया गया।

क्यों हुआ एक्शन?

बताया गया कि यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद की गाड़ी विधानसभा में गलत जगह खड़ी हुई थी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और क्रेन मंगवाकर कार को ही उठवा लिया। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विधानसभा परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं। इसी बीच एक क्रेन आई और कार को उठाकर ले गई। मामला उस वक्त का है जब मंत्री संजय निषाद अपनी सफेद फॉर्च्यूनर से सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। ड्राइवर ने उनकी कार को विधानसभा परिसर के भीतर नो-पार्किंग जोन में खड़ी कर दी थी।

इससे अन्य सदस्यों की कार को विधानसभा तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को टो कर लिया और वहां से हटा दिया। संजय निषाद योगी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें : नोएडा में उबर कैब ड्राइवर के पास से मिले 2 नाम के आधार कार्ड, परिवार को बंधक बनाकर डराया था

संजय निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। 25 मार्च 2022 को उन्होंने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्र के आखिरी दिन श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास विधेयक 2025 समेत कुल चार विधेयक पारित किए गए। सदन में सीएम योगी ने कहा कि अब राज्य में भयमुक्त माहौल है।

First published on: Aug 16, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें