---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

350 प्रोजेक्ट में पैसा लगाना पड़ सकता है भारी, UP RERA ने जारी की लिस्ट

UP RERA: कई ऐसे प्रोजेक्ट आते हैं जिसमें लोग अपने जीवन भर की कमाई लगा देते हैं। ऐसे ही प्रोजेक्ट की एक लिस्ट यूपी रेरा ने जारी की है, जिसमें निवेश करने से पहले लोगों को एक बार सोचने की सलाह दी गई है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Jan 15, 2025 14:22
UP RERA News

UP RERA: उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने प्रदेश में चल रहे 350 प्रोजेक्ट की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें निवेश को लेकर खरीदारों को सचेत किया है। इस सिल्ट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 76 प्रोजेक्ट शामिल है। यूपी रेरा ने इन प्रोजेक्ट की सूची तैयार कर एबेयंस (आस्थगन) प्रोजेक्ट में डाल दिया गया है। इस प्रोजेक्ट की लिस्ट वेबसाइट पर पर देखी जा सकती है।

350 प्रोजेक्ट में निवेश करने से बचें

यूपी रेरा में इस वक्त 3801 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं। इन प्रोजेक्ट्स को जो बिल्डर चला रहा होता है उसको समय-समय पर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है, जिससे खरीदारों को प्रोजेक्ट की सही जानकारी मिल सके। लेकिन बड़ी संख्या में बिल्डर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद रेरा ने एक्शन लेते हुए करीब 350 प्रोजेक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कानपुर से भोपाल 7 घंटे में, KBEC से आधा हो जाएगा सफर; जानें कब तक होगा पूरा?

डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए दिया समय

इस प्रोजेक्ट के तहत अभी भी काफी जगह पर प्रोपर्टी बेची जा रही है। अगर प्रोजेक्ट्स के डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं किए गए तो इसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है। रेरा ने बिल्डरों को भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने का मौका दिया गया है। जिसमें से करीब 50 बिल्डरों ने अभी तक डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं।

---विज्ञापन---

ज्यादातर प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन साल 2017 के आसपास हुआ है। इनकी जमीन और नक्शा के बारे में यूपी रेरा के पास जानकारी नहीं है। जिनमें करीब 50 हजार से ज्यादा खरीदार निवेश भी कर चुके हैं। इसीलिए आगे निवेश करने से पहले रेरा ने लोगों को लिस्ट देखने की सलाह दी है।

लिस्ट में शामिल कुछ प्रोजेक्ट ये हैं

रेरा को जिन प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं है उसमें 73 एवेन्यू, आस्था उदय, एम्स गोल्फ एवेन्यू फेज-2 व 3, अनमोल रेजीडेंसी, ब्लेसिंग, सेंट्रेड बिजनेस पार्क फेज-2, क्रॉस रोड, दिल्ली एन टावर बी, एफएस, होटल रेसी 1,2,3 एंड रिटेल, ड्रीम होम्स 2, अर्थ सफायर कोर्ट, अर्थ टेकवन, अर्थ टाउनी, फेयरवे जोन-2 और जोन-4 व जोन-5 का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: Best Highways In India: ये हैं देश के 7 सबसे खूबसूरत हाईवे, ‘सड़कों पर ही नजर आ जाएगी जन्नत’

First published on: Jan 15, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें