---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी के पांच जिलों में रियल एस्टेट को मिली रफ्तार, यूपी रेरा ने 6 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Greater Noida News: पिछले कुछ वर्षों में छोटे और मध्यम शहरों में रियल एस्टेट की मांग तेजी से बढ़ी है. अब निवेशक सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 11, 2025 18:33

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर को नई गति मिल रही है. उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने मंगलवार को लखनऊ में हुई अपनी 188वीं बैठक में राज्य के पांच जिलों गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, वाराणसी, बरेली और कानपुर नगर में छह नई परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी.

1470 ईकाई का होगा निर्माण

इन परियोजनाओं में कुल 1,470 आवासीय और कमर्शियल ईकाईयों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें करीब 864 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, प्रदेश के शहरी विकास को भी नई दिशा मिलेगी.

---विज्ञापन---

क्या बोले अध्यक्ष ?

यूपी रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं में बरेली की दो, जबकि गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, वाराणसी और कानपुर नगर की एक-एक परियोजना शामिल है.
उन्होंने बताया कि निवेश के लिहाज से गौतमबुद्धनगर सबसे आगे है, जहां लगभग 444 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. वहीं कानपुर नगर में 173.64 करोड़, लखनऊ में 136.94 करोड़, वाराणसी में 48.94 करोड़ और बरेली की दो परियोजनाओं में कुल 60.42 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है.

रियल एस्टेट की बढ़ी मांग

रेरा अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में छोटे और मध्यम शहरों में रियल एस्टेट की मांग तेजी से बढ़ी है. अब निवेशक सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं हैं. लखनऊ, वाराणसी और बरेली जैसे शहरों में भी फ्लैट और कमर्शियल स्पेस की डिमांड लगातार बढ़ रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का पहला ‘स्मार्ट लैंड मैनेजमेंट मॉडल’ शहर, AI तकनीक करेगी मदद

First published on: Nov 11, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.