---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिवाली से पहले 14,372 फ्लैट और दुकानों को मंजूरी, आवंटियों को मिलेगी राहत

Greater Noida News: पिछले 15 दिनों में यूपी रेरा ने कुल 35 परियोजनाओं को पंजीकरण की स्वीकृति दी है. इनसे राज्य में लगभग 14,372 फ्लैट और दुकानों का निर्माण होगा, जिनमें से 6000 से अधिक इकाइयां सिर्फ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 14, 2025 14:19

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलती दिख रही है. उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने हाल ही में प्रदेश के 6 नए रियल एस्टेट प्रोजेक्टों को पंजीकरण की मंजूरी प्रदान की है. इन परियोजनाओं के तहत लगभग 176.28 करोड़ रुपये की लागत से 501 आवासीय और कमर्शियल इकाइयों का निर्माण प्रस्तावित है. इन स्वीकृत परियोजनाओं में नोएडा, मुरादाबाद, अयोध्या, झांसी और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं. खास बात यह है कि एनसीआर क्षेत्र के साथ-साथ अब राज्य के धार्मिक और विकासशील शहरों में भी रियल एस्टेट निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है.

186वीं बैठक में लिया गया निर्णय

यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि यह निर्णय प्राधिकरण की 186वीं बैठक में लिया गया. उन्होंने कहा इन परियोजनाओं की शुरुआत से रियल एस्टेट क्षेत्र को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही सीमेंट, स्टील, पेंट, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल्स, टाइल्स और वित्तीय सेवाओं जैसे सहायक उद्योगों में भी रोजगार और व्यावसायिक अवसर मिलेंगे.

---विज्ञापन---

15 दिनों में मिली स्वीकृति

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यूपी रेरा ने कुल 35 परियोजनाओं को पंजीकरण की स्वीकृति दी है. इनसे राज्य में लगभग 14,372 फ्लैट और दुकानों का निर्माण होगा, जिनमें से 6000 से अधिक इकाइयां सिर्फ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेंगी. यूपी रेरा की सख्त निगरानी व्यवस्था ने खरीदरों में उम्मीद जगाई है.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में स्ट्रीट डाॅग के लिए 1200 फीडिंग प्वाइंट बनाने का काम शुरू, जानें कौन से सेक्टर चुने गए

---विज्ञापन---
First published on: Oct 14, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.