UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने शुक्रवार को एक खुन खुन जी ज्वेलर्स से 30 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ये रंगदारी जेल में बंद पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई थी। लॉरेंस का नाम वर्ष 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सामने आया था।
एक की उम्र 21 तो दूसरा 19 साल का
लखनऊ पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एस चिनप्पा ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर निवासी विवेक यादव (21) और अमित यादव (19) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पिछले कुछ महीनों से टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की खबरों से जुड़ी वीडियो देख रहे थे।
इसके बाद दोनों ने योजना बनाई कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के नाम पर रंगदारी मांगी जाए। उन्होंने सोचा कि कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का ये अच्छा तरीका है।
- विज्ञापन -थाना चौक व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता- प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी से 30 लाख रूपयों की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का 48 घंटे मे पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। #UPPolice#Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/JAjNn0JHwn
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 24, 2023
यह भी पढ़ेंः यार निकला गद्दार; नोएडा में क्रिप्टोकरेंसी का डेटा लेने के लिए पति-पत्नी ने कराया लूट का ड्रामा
लोकेशन पता न चले, इसलिए की व्हाट्सएप कॉल
डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने इंटरनेट कॉल के माध्यम से खून खून जी ज्वैलर्स के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। खुद को पंजाब के गैंगस्टरों का साथी बता कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांग गई। डीसीपी ने कहा कि आरोपियों ने यह सोचकर व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल किया था कि भी कोई इनकी लोकेशन या उनका पता नहीं लगा पाएगा।
पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी
बता दें कि शिकायतकर्ता उत्कर्ष अग्रवाल (खुन खून जी ज्वेलर्स) ने मंगलवार को चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर कॉल करने वालों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। एडीसीपी ने बताया पीड़ित जब अपनी दुकान पर मौजूद था, उस वक्त आरोपियों का कॉल आया था।