---विज्ञापन---

UP News: यार निकला गद्दार; नोएडा में क्रिप्टोकरेंसी का डेटा लेने के लिए पति-पत्नी ने कराया लूट का ड्रामा, पुलिस ने खोल दी पोल

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को पति और पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि पति और पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने दोस्त के साथ लूट की वारदात कराई, क्योंकि आरोपी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 24, 2023 19:53
Share :
UP News, Noida News

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को पति और पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि पति और पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने दोस्त के साथ लूट की वारदात कराई, क्योंकि आरोपी अपने दोस्त के करोड़ों रुपये के क्रिप्टोकरेंसी निवेश का डेटा लेना चाहते थे।

सेक्टर-119 की अरनिया सोसायटी में हुई वारदात

नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 20-21 मार्च की रात को एक फ्लैट में लूट की घटना के बारे में सूचना मिली थी। बताया गया था कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-119 स्थित अरनिया सोसाइटी के एक फ्लैट में वारदात हुई थी। पीड़ित ने बताया कि फ्लैट मालिक अजीत उर्फ राहुल सिंह, उसकी पत्नी माही और उसके एक व्यवसायी दोस्त वीरेंद्र मलिक के साथ मारपीट भी की गई।

लूट के बाद पीड़ित बनकर पहुंचे थाने

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति अवस्थी की ओर से कहा गया है कि पीड़ित ने बताया, तीन लोग (दंपति और व्यवसायी) थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कहा कि पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाए और फिर वे अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। इसके बाद पुलिस ने तीनों का मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें तीनों को मामूली चोटें सामने आईं। अगले दिन उन्होंने लूट की शिकायत दर्ज की।

जांच में मामला लगा सदिग्ध, खुल गई कलई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला कुछ संदिग्ध लगा। जांच की गई तो सामने आया पति-पत्नी ने अपने दोस्त वीरेंद्र से क्रिप्टो करेंसी की जानकारी लेने के लिए उसके अपने साथ लूट की साजिश रची। अजीत और उसकी पत्नी माही ने मेरठ से अपने अन्य साथियों को बुलाया और लूट की घटना को अंजाम दिलाया। इसके बाद खुद पीड़ित बन कर थाने पहुंच गए।

डेटा नहीं मिला तो लूटा ये सामान

नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि लूट के दौरान क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी नहीं मिलने पर आरोपी वीरेंद्र से उसकी घड़ी, गले की चेन और करीब 5800 रुपये लूट कर ले गए। पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए दंपत्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 24, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें