UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में एक विधायक की शिकायत पर पहुंचे यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) ने अपनी उंगली से सीसी रोड़ खोद डाली। यह नजारा देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
यह सड़क हाल ही में 34 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सर्किट हाउस में बैठक के दौरान विधायक ने की शिकायत
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के PWD मंत्री जितिन प्रसाद कानपुर के सर्किट हाउस में योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। तभी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एक सड़क निर्माण को लेकर शिकायत की। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी कहासुनी भी हो गई। विधायक की शिकायत पर मंत्री ने मौके पर जाकर निरीक्षण का फैसला किया।
PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने कानपुर में अपनी उंगली से ही खोद दी 34 करोड़ की लागत से बनी सड़क
---विज्ञापन---◆ इस दौरान वहां विधायक सुरेंद्र मैथानी भी मौजूद रहें @JitinPrasada pic.twitter.com/VQjQeWLj7D
— News24 (@news24tvchannel) November 1, 2022
काफिले के साथ भाटिया तिराहा पहुंचे मंत्री
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद अपने काफिले के साथ भाटिया तिराहे से पनकी मंदिर तक बनी सीसी रोड पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जब सड़क को अपनी उंगली से कुरेदकर देखा तो उनके होश उड़ गए। सीसी रोड से मिट्टी निकलने लगी। इसके बाद मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।
अधिकारी के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति
मंत्री ने अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति की है। मंत्री के इस औचक निरीक्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री ने सिर्फ एक ही स्थान पर नहीं बल्कि कई स्थानों पर सड़क का निरीक्षण किया। जितिन प्रसाद ने मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट उन्हें पेश करने के निर्देश दिए हैं।