---विज्ञापन---

UP News: नोएडा पुलिस ने पकड़े ‘बंटी-बबली’, दिल्ली से गोवा तक 980 लोगों को बनाया शिकार, करोड़ों ठगे

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) की नोएडा पुलिस ने नौ सौ से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने वाले ‘बंटी और बबली’ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने एक मार्केटिंग कंपनी खोल कर लोगों ने 4 महीने में रकम को चार गुना करने का झांसा दिया। पुलिस को आशंका है […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 21, 2023 14:19
Share :
Narendra Modi, Delhi News, Deependra Pathak, PM Modi

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) की नोएडा पुलिस ने नौ सौ से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने वाले ‘बंटी और बबली’ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने एक मार्केटिंग कंपनी खोल कर लोगों ने 4 महीने में रकम को चार गुना करने का झांसा दिया। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने अब तक करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी की है। जांच जारी है।

दिल्ली के रहने वाले हैं पति-पत्नी, नोएडा में लिया फ्लैट

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-63 पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया दोनों की पहचान दिल्ली, संगम विहार विवासी किशन जायसवाल और रश्मि जायसवाल के रूप में हुई है। वर्तमान में दोनों नोएडा के सेक्टर-143 में खुद के फ्लैट में रहते थे। उन्होंने ये फ्लैट हाल ही में खरीदा है। इसके अलावा पुलिस ने करीब 40 लाख कीमत की दो लग्जरी कारों को भी जब्त किया है।

---विज्ञापन---

जल्दी अमीर बनने के लिए खोली खुद की कंपनी

नोएडा पुलिस ने बताया कि पूर्व में दोनों अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में काम करते थे। बाद में दोनों ने जल्द से जल्द अमीर बनने का सपना देखा और ठगी के धंधे में आ गए। बताया गया है कि दोनों ने डिजिटल मार्केटिंग कंपनी खोली। कंपनी में कुछ लोगों को नौकरी भी दी। जांच में सामने आया है कि आरोपी डेटा निकाल कर निवेश करने वाले लोगों की तलाश करते थे। उन्हें निवेश की रकम को चार महीने में चार गुना करने का झांसा देते थे।

आरोपियों की स्कीम, और निवेशक लाओ कमीशन पाओ

साथ ही लोगों से कहते थे कि किसी और को भी निवेश के लिए लाओगे तो आपको कमीशन मिलेगा। आरोपियों ने कुछ लोगों को इस तरह कमीशन भी दिया, ताकि वे लोग और निवेशकों को लेकर आएं। इसके बाद आरोपियों ने धोखधड़ी करनी शुरू कर दी। कमीशन और मुनाफे तो दूर की बात, आरोपियों ने मूलधन तक नहीं लौटाया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में अपना ऑफिस भी खोल रखा था।

---विज्ञापन---

कर्मचारियों को चार माह में हटा देते थे

नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया है, आरोपियों के खिलाफ नोएडा समेत दिल्ली, गोवा और उत्तर प्रदेश के बरेली जिल में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने अभी तक कथित तौर पर 980 लोगों से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी को भनक न लगे इसके लिए आरोपी अपने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को हर 4 महीने में हटा देते थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 21, 2023 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें