---विज्ञापन---

UP News: नोएडा में अधर में अटके 24 हजार से ज्यादा फ्लैट, बिल्डरों पर 4732.51 करोड़ बकाया, क्या आपको मिलेगा मकान या डूबेंगे पैसे?

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) में आसमान छूती इमारतों को बनाने वाले बिल्डर जल्द ही जमीन पर गिरने वाले हैं। इनमें से 15 नामचीन बिल्डरों की हालत तो हद से ज्यादा खराब है। एक रिपोर्ट के अनुसार इन सभी बिल्डरों के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में सुनवाई चल रही है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 21, 2023 20:26
Share :
UP News: More than 24 thousand flats stuck in Noida, Rs 4732.51 crore outstanding on builders

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) में आसमान छूती इमारतों को बनाने वाले बिल्डर जल्द ही जमीन पर गिरने वाले हैं। इनमें से 15 नामचीन बिल्डरों की हालत तो हद से ज्यादा खराब है। एक रिपोर्ट के अनुसार इन सभी बिल्डरों के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में सुनवाई चल रही है।

इस सुनवाई के साथ-साथ नोएडा विकास प्राधिकरण ने भी बिल्डरों पर बकाए की जानकारी सार्वजनिक की है। बता दें कि बिल्डरों की कई हाउसिंग परियोजनाओं में खरीदारों के 24 हजार से ज्यादा फ्लैट फंसे हुए हैं।

प्राधिकरण ने जारी की 115 बिल्डरों की सूचना

जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा के 115 बिल्डरों की जानकारी को सार्वजनित की है। इस जानकारी में सुपरटेक जैसे नामचीन बिल्डरों पर चल रहे बकाए की बात भी कही गई है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिल्डरों पर प्राधिकरण का 4732.51 करोड़ रुपये का बकाया है। वहीं इन सब झमेलों में फ्लैट बायर फंसा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः नोएडा में बिल्डर ने दो लोगों को बेच दिया एक ही फ्लैट, अब इलाहाबाद HC ने दिया ये आदेश

यहां देखें बकाएदारों की सूची

नोएडा प्राधिकरण की ओर से साझा की गई जानकारी और एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपरटेक लिमिटेड ओआरबी-676.64, अजनारा इंडिया लिमिटेड-47.66, रेड फोर्ट जहांगीर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड-393.96, ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड- 877, आईवीआरसीएल इंफ्रा स्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड-221.24, शुभकामना बिल्डेटेक प्राइवेट लिमिटेड- 159.25 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः डिफॉल्टर बिल्डरों के फ्लैट अब सील नहीं सीधे सीज होंगे, प्राधिकरण बना रहा है ये सख्त नियम

सुपरटेक और ग्रेनाइट गेट सबसे बड़े बकाएदार

इनके अलावा लॉजिक सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड- 555.58, 3-सी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड- 479.40, टुडे होम्स नोएडा प्राइवेट लिमिटेड-167.13, सुपरटेक लिमिटेड-121.06, जीएसएस प्रोकॉन प्राइवेट लिमिटेड-69.66, आपुलेंट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड- 90.56, हेकिंदा प्रोहेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड-137.82, लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड-645.51, डोसील बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड-90.04 करोड़ रुपये की देनदारी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 21, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें