UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड हो गया। यहां के शालीमार गार्डन में एक तीन मंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग के कारण कई दुकानों में लाखों का नुकसान हो गया है।
शॉर्ट सर्किट बना अग्निकांड का कारण!
जानकारी के मुताबिक घटना शालीमार गार्डन की चार्म्स बिल्डिंग में हुई। जांच में सामने आया है कि तीन मंजिला इमारत में एक बुटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास की कई दुकानों में फैल गई। इसके बाद इमारत समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
हमें 2:15 बजे शालीमार गार्डन के शिव चौक क्षेत्र में एक बुटीक और सिलाई के प्रतिष्ठान में आग लगने की सूचना मिली। प्रथम दृष्टया लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग को नियंत्रित कर लिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है: विवेक कुमार, DCP, गाजियाबाद pic.twitter.com/rAc8Q3170C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ेंः नोएडा में गारमेंट प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, अंदर फंसे 10 लोगों को बचाया
हादसे में कोई हताहत नहीं
सूचना पर डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र औऱ एसीपी साहिबाबाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कुछ ही मिनटों में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गाजियाबाद के सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में भी लगी थी आग
बता दें कि 23 मार्च को नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक गारमेंट प्रिटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 8-9 कर्मचारी मौजूद थे। बचाव कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया गया था कि यहां भी शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे थे।