UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के गुरुवार सुबह सेक्टर-10 स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया। इमारत से करीब 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारी मौके पर डटे हैं।
फैक्ट्री में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना नोएडा की एक गारमेंट प्रिंटिंग फैक्ट्री में हुई। फैक्ट्री की इमारत में 8-10 लोग भी रह रहे थे। गुरुवार सुबह अचानक यहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इमारत के अंदर तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया है। सभी लोगों को बचाने के साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
Noida | Garment printing work was done here. 8-10 people were also living in this building. Search &rescue operation was launched & all the people have been rescued. Fire has been brought under control. We suspect that the fire broke out due to a short circuit: Pradeep Kumar, CFO pic.twitter.com/9EKIvElW8F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2023
दिल्ली में दो दिन में दो बड़े अग्निकांड
बता दें कि बुधवार को गुजरात के भरूच (औद्योगिक विकास निगम) जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगी थी। इसके अलावा दिल्ली की खान मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में भी बुधवार को भीषण आग लग गई। यहां दमकल की कुल चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। बताया गया है कि आग रेस्त्रां की पहली और दूसरी मंजिल की चिमनी और फाल्स सीलिंग में लगी थी।
और पढ़िए – UP News: नोएडा पुलिस ने पकड़े ‘बंटी-बबली’, दिल्ली से गोवा तक 980 लोगों को बनाया शिकार, करोड़ों ठगे
प्लास्टिक फैक्ट्री हुई राख
इसके अलावा एक दिन पहले मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली के करावल नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री करावल नगर में यमुना डायरी और सरदार पटेल स्कूल के पास स्थित थी। पिछले कुछ दिनों में कई बड़े आग्निकांड सामने आए हैं।