---विज्ञापन---

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गारमेंट प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, अंदर फंसे 10 लोगों को बचाया

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के गुरुवार सुबह सेक्टर-10 स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया। इमारत से करीब 10 लोगों को […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 23, 2023 11:37
Share :
UP News: fire broke out at Garment Printing Factory in Noida's Sector 10
नोएडा के सेक्टर-10 में फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी।

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के गुरुवार सुबह सेक्टर-10 स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया। इमारत से करीब 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारी मौके पर डटे हैं।

फैक्ट्री में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना नोएडा की एक गारमेंट प्रिंटिंग फैक्ट्री में हुई। फैक्ट्री की इमारत में 8-10 लोग भी रह रहे थे। गुरुवार सुबह अचानक यहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इमारत के अंदर तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया है। सभी लोगों को बचाने के साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

और पढ़िए – UP News: नोएडा में अधर में अटके 24 हजार से ज्यादा फ्लैट, बिल्डरों पर 4732.51 करोड़ बकाया, क्या आपको मिलेगा मकान या डूबेंगे पैसे?

दिल्ली में दो दिन में दो बड़े अग्निकांड

बता दें कि बुधवार को गुजरात के भरूच (औद्योगिक विकास निगम) जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगी थी। इसके अलावा दिल्ली की खान मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में भी बुधवार को भीषण आग लग गई। यहां दमकल की कुल चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। बताया गया है कि आग रेस्त्रां की पहली और दूसरी मंजिल की चिमनी और फाल्स सीलिंग में लगी थी।

और पढ़िए – UP News: नोएडा पुलिस ने पकड़े ‘बंटी-बबली’, दिल्ली से गोवा तक 980 लोगों को बनाया शिकार, करोड़ों ठगे

प्लास्टिक फैक्ट्री हुई राख

इसके अलावा एक दिन पहले मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली के करावल नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री करावल नगर में यमुना डायरी और सरदार पटेल स्कूल के पास स्थित थी। पिछले कुछ दिनों में कई बड़े आग्निकांड सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 23, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें