UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिसे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ऑनलाइन लूडो खेलते हुए 17 लाख रुपये हार गया। इसके बाद परिवार वालों की नजर में ये रकम न आए, इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी रच दी। पुलिस ने जब जांच की तो उसका झूठ पकड़ा गया। गिरफ्तार किया गया है।
माल खरीदने-बेचने निकला था घर से
जानकारी के मुताबिक मामला साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। सहायक पुलिस आयुक्त (साहिबाबाद) भास्कर वर्मा ने बताया कि शहीद नगर के रहने वाले गुफरान एक कारोबारी हैं। सोमवार देर शाम उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा साकिब (23) वर्ष घर से एल्युमिनियम खरीदने और बेचने के लिए निकला था। उसने देर रात फोन करके बताया कि उसे छह लाख रुपये मिले हैं। वह घर आ रहा था।
अनजान नंबर से पिता को आया कॉल
गुफरान ने पुलिस को बताया कि इसके कुछ देर बाद किसी अनजान शख्स का फोन आया। उसने कहा कि साकिब नागद्वार इलाके में बेहोश पड़ा हुआ है। यह सुनते ही पिता के होश उड़ गए। इसके बाद संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साकिब को तत्काल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच में खुल गई फर्जी लूट की कहानी
गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया, युवक के साथ कोई लूट नहीं हुई थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। पुलिस ने बताया कि वह ऑनलाइन लूडो खेलता था। इस दौरान पर 17 लाख रुपये हार गया। घरवालों को भ्रमित करने के लिए उसने अपने साथ लूट की वारदात की साजिश रची। पुलिस ने साकिब को गिरफ्तार कर लिया है।