UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार देर रात सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के घर में आग लगा दी गई। पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों ने समझौते का दबाव बनाया था। इनकार करने पर आरोपियों ने वारदात की। घर में आग लगने से दो बच्चे भी झुलस गए हैं। दोनों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का दो माह का नवजात भी शामिल है।
गांव के ही तीन युवकों पर कराया था मुकदमा
जानकारी के मुताबिक उन्नाव के एक गांव में रहने वाला नाबालिग लड़की के साथ गांव के कुछ लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता के परिवार वालों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद तीन युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। बताया गया है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई। दो माह पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया है।
दो आरोपी जमानत पर बाहर
पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि जेल में बंद दो आरोपी जमानत पर बाहर आए हैं। आरोप है कि सोमवार रात को आरोपी उनके घर आए। गैंगरेप के मुकदमे में समझौते का दबाव बनाया। पीड़ित परिवार ने जब इनकार कर दिया तो आरोपियों ने घर में आग लगा दी। इस दौरान घर में मौजूद गैंगररेप पीड़िता के नवजात शिशु समेत दो बच्चे और पीड़ित परिवार के लोग झुलस गए।
दोनों बच्चे कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों बच्चों को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। वहीं पीड़िता और उसकी मां का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में आग लगने का कारण कुछ और बताया गया है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(Ultram)
Edited By