---विज्ञापन---

UP News: कानपुर की कपड़ा मार्केट में लगी आग को काबू करने में लगे 5 दिन, इन 52 टीमों ने दिन-रात किया एक

UP News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बांस मंडी क्षेत्र की कपड़ा मार्केट में लगी आग को पांचवें दिन काबू पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (31 मार्च) को मार्केट में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की 50 टीमें लगाई गई थीं। आग बुझाने के लिए NDRF और SDRF […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 5, 2023 13:46
Share :
UP News, Kanpur News, Cloth Market Fire, Kanpur Police

UP News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बांस मंडी क्षेत्र की कपड़ा मार्केट में लगी आग को पांचवें दिन काबू पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (31 मार्च) को मार्केट में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की 50 टीमें लगाई गई थीं। आग बुझाने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को भी बुलाया गया था।

कानपुर पुलिस आयुक्तालय के एडीसीपी मुख्यालय राहुल मिथास ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग से पांच अलग-अलग सरकारी परिसरों में कपड़े की दुकानें जलकर खाक हो गईं।

---विज्ञापन---

पांच दिन तक जुटी रही दमकल की 50 गाड़ियां

इससे पहले रविवार को कानपुर के एडीसीपी लाखन सिंह ने बताया था कि हमारे दमकल विभाग की 50 से ज्यादा टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने कॉम्प्लेक्स के सामने वाले हिस्से में आग पर काबू पा लिया है, जबकि कुछ हिस्सों में अभी भी आग की लपटें बाकी हैं।

पुलिस अधिकारी राहुल मिथास ने बुधवार को कहा कि प्रभावित व्यापारियों को मलबे में तलाशी के लिए बाजार के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी व्यापारियों की सिलसिलेवार सूची भी तैयार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

अब शुरू होगा मलबा हटाने का काम

उधर कानपुर सिटी के फायर ऑफिसर सुभाष चंद्रा ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अभियान खत्म हो गया है। इसके बाद मलबा हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट लगी थी।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आग से प्रभावित व्यापारियों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही मौके पर पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण किया।

विधानसभा स्पीकर और डिप्टी सीएम पहुंचे थे मौके पर

इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अभी सबसे महत्वपूर्ण बात आग पर काबू पाना है। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस मुश्किल वक्त में व्यापारियों के साथ खड़ी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर सतीश महाना भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 05, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें