UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शहर की दो बैंकों के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों शाखा प्रबंधकों पर आरोप है कि उन्होंने आरबीआई के करेंसी चेस्ट में नकली नोट जमा कराए हैं। उधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
29 नकली नोट पहुंचे कसेंसी चेस्ट
आरबीआई के क्लेम डिपार्टमेंट (दावा )अनुभाग के प्रबंधक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2023 तक पंजाब नेशनल बैंक, शाखा पांडुनगर और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, खाना सर्वोदय नगर से 100 रुपये के 29 नकली नोट करेंसी चेस्ट में पहुंचे थे।
अधिकांश बैंकों में नोटों की जांच मशीनें
आरबीआई की ओर से कहा गया है कि पीएनबी पांडुनगर शाखा से दो बार और यूबीआई सर्वोदय नगर शाखा से एक बार नकली नोट भेजे गए थे। आरबीआई सूत्रों के अनुसार, ऐसा तब हुआ जब अधिकांश बैंक शाखाओं में नकली नोटों की जांच के लिए मशीनें हैं। बैंक कर्मचारियों को भी असली और नकली नोटों की पहचान की ट्रेनिंग दी गई है।
इस आशंका की भी जांच में जुटी आरबीआई
आरबीआई ऐसे में इस बात की भी जांच कर रही है कि नकली नोट जमा करने में बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों की कोई भूमिका तो नहीं है। इसे देखते हुए आरबीआई ने दोनों बैंकों के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर काकादेव विनय शर्मा ने कहा कि दोनों बैंकों के अधिकारियों से पूछताछ के बाद सबूतों जुटाए जा रहे हैं। साथ ही जमाकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।