---विज्ञापन---

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का Logo-जर्सी लॉन्च; अनुराग ठाकुर बोले- दंगल वाला राज्य बनेगा यूपी

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरू हुई। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने होने वाले कार्यक्रम का लोगो, शुभंकर, जर्सी, मशाल और गान का शुभारंभ किया। हमने तैयार किए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समाचार एजेंसी एएनआई के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 3, 2024 00:22
Share :
UP News, CM Yogi, Anurag Thakur, Khelo India University Games

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरू हुई। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने होने वाले कार्यक्रम का लोगो, शुभंकर, जर्सी, मशाल और गान का शुभारंभ किया।

हमने तैयार किए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कभी यह राज्य दंगों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह अपने ‘दंगलों’ के लिए जाना जाएगा। यहां के पहलवान और हमारे पदक विजेता राइफल शूटिंग में पदक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने खेलो इंडिया योजना को शुरू किया है। हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं।

खेलों के प्रति बदली लोगों की राय

वहीं कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी ने कहा कि एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के बारे में लोगों की अच्छी राय नहीं थी। लोग सोचते थे कि खेल एक अनावश्यक गतिविधि और समय की बर्बादी है, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है। लोग अब अपने बच्चों को खेलों में प्रतिभाग कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

देश को भी सशक्त बनाते हैं खिलाड़ी

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल गतिविधियों से व्यक्ति न केवल फिट रह सकता है, बल्कि हमारे देश को सशक्त भी बना सकता है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया आंदोलन एक ही श्रृंखला का हिस्सा हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम में सीएम योगी और अनुराग ठाकुर के अलावा उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और अपर मुख्य खेल सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 05, 2023 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें