UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरू हुई। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने होने वाले कार्यक्रम का लोगो, शुभंकर, जर्सी, मशाल और गान का शुभारंभ किया।
हमने तैयार किए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कभी यह राज्य दंगों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह अपने ‘दंगलों’ के लिए जाना जाएगा। यहां के पहलवान और हमारे पदक विजेता राइफल शूटिंग में पदक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने खेलो इंडिया योजना को शुरू किया है। हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं।
#WATCH | "Once this state was known for riots, but now it will be known for its 'dangals' which wrestlers will do here. Our medalists will win medals in rifle shooting," says Union Minister Anurag Thakur at the launch program of Khelo India University Games, Lucknow pic.twitter.com/PSrp0j8mqH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2023
---विज्ञापन---
खेलों के प्रति बदली लोगों की राय
वहीं कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी ने कहा कि एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के बारे में लोगों की अच्छी राय नहीं थी। लोग सोचते थे कि खेल एक अनावश्यक गतिविधि और समय की बर्बादी है, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है। लोग अब अपने बच्चों को खेलों में प्रतिभाग कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
A decade ago people didn’t have a good opinion about sports & sports players. People used to assume that sports are an unnecessary activities & a waste of time. But now people's thinking has changed. (www.curlygirldesign.com) People now encourage their children to participate in sports. With sports… pic.twitter.com/tWJO69NKAR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2023
देश को भी सशक्त बनाते हैं खिलाड़ी
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल गतिविधियों से व्यक्ति न केवल फिट रह सकता है, बल्कि हमारे देश को सशक्त भी बना सकता है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया आंदोलन एक ही श्रृंखला का हिस्सा हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम में सीएम योगी और अनुराग ठाकुर के अलावा उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और अपर मुख्य खेल सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By