---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: अतीक अहमद के बेटे अली से जेल में मुलाकात पर रोक, हाई सिक्योरिटी सेल में ऐसे हो रही निगरानी

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर जेल प्रशासन ने निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है। अली से जेल में किसी की भी मुलाकात पर पाबंदी लगा दी है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब वकीलों के अलावा अली से कोई भी […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: May 1, 2023 12:20
UP News, Ali Ahmed, Atiq Ahmed, Naini Jail, Umesh Pal Muder Case

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर जेल प्रशासन ने निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है। अली से जेल में किसी की भी मुलाकात पर पाबंदी लगा दी है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब वकीलों के अलावा अली से कोई भी मिल नहीं पाएगा।

शहर में बांटे गए थे पर्चे, पुलिस-प्रशासन सतर्क

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में प्रयागराज में कुछ पर्चे बांटे गए थे। इनमें निकाय चुनाव में भाजपा और सपा को वोट न देने की बात कही गई थी। पर्चों में कथित तौर पर कहा गया था कि अतीक अहमद और अशरफ की मौत के लिए सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। जब यह बात जिला प्रशासन को तक पहुंची तो मामले की जांच के आदेश दिए गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः पुलिस को अतीक अहमद की ससुराल से मिला खास फोटो एलबम, माफिया की मौत के बाद खुले कई राज, Video

हाई सिक्योरिटी सेल में 24 घंटे निगरानी

साथ ही प्रयागराज की नैनी जेल प्रशासन ने भी अली की निगरानी बढ़ा दी है। उसे जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। बता दें कि 13 अप्रैल को असद और फिर 15 अप्रैल को अतीक व अशरफ की मौत के बाद अली बौखला गया था। उसने जेल में खुद को चोट पहुंचा ली थी।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस को भी मिला एक अहम सुराग

उधर, दिल्ली पुलिस ने 31 मार्च को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से जावेद नाम के एक शख्स को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जावेद ने खुलासा किया कि वह अतीक अहमद के गिरोह के लिए काम करता था। उसके पास से बरामद हथियार अतीक के गिरोह के सदस्य असद और गुलाम ने दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 01, 2023 12:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.