---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: हापुड़ में एक साथ 40 बंदरों की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही स्थान पर एक साथ 40 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: May 15, 2023 12:35
UP News, Hapur News, Monkey Death, forest department, Uttar Pradesh News

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही स्थान पर एक साथ 40 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया

जानकारी के मुताबिक मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र का है। यहां एक जंगलात क्षेत्र में एक साथ 40 बंदरों की मौत हो गई। वहां से गुजरने वाले लोगों ने जब ये नजारा देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सभी बंदरों के शवों को कब्जे में लिया।

---विज्ञापन---

जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे बंदरों के शव

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम और मौत के कारणों को जानने के लिए बंदरों के शवों को आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली भेजा गया है।

वन विभाग के अधिकारी संजय ने बताया कि वन विभाग की टीम को बंदरों के शवों के पास से गुड़ और तरबूज मिले हैं। प्रतीत हो रहा है कि बंदरों को कुछ मिलाकर खिलाया गया है, जिससे उनकी मौत हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कहानी स्पष्ट होगी।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 15, 2023 12:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.