---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में मचा हड़कंप; भंडारे की खिचड़ी खाकर बीमार हुए 20 बच्चे, 3 गंभीर

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के बागपत (Baghpat) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नवरात्र के मौके पर एक धार्मिक भोज (भंडारे) में खिचड़ी खाने के बाद करीब 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Mar 27, 2023 14:44
UP News: 20 children ill after eating bhandara's khichdi in Baghpat of Uttar Pradesh

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के बागपत (Baghpat) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नवरात्र के मौके पर एक धार्मिक भोज (भंडारे) में खिचड़ी खाने के बाद करीब 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना पर जिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

गांव में था माता का भंडारा, बनी थी खिचड़ी

जानकारी के मुताबिक मामला बागपत के नानाना गांव का है। यहां माता के एक मंदिर से नवरात्र के मौके पर भंडारे का आयोजन कराया गया था। बताया गया है कि भंडारे में खिचड़ी खाने के बाद कुछ लोगों समेत करीब 20 बच्चे बीमार पड़ गए। आनन-फानन में सभी को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक साथ इतने मरीजों को देख काफी संख्या में डॉक्टर उनके इलाज में जुट गए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Jaipur News: सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 4 हजार का चालान

कुछ बच्चे खाते ही हो गए बेहोश

स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ बच्चे खिचड़ी खाते ही बेहोश हो गए। यह देख बच्चों के परिवार वाले घबरा गए। इसके बाद परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर अस्पतालों की ओर दौड़े। वहीं घटना स्थल से किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की कई टीमे घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।

इन बच्चों की हालत गंभीर

बागपत जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) एसके चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, एक मंदिर से खिचड़ी खाने के बाद दो दर्जन लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है। इसके कारण वे बीमार हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दो से तीन बच्चों की हालत गंभीर है, क्योंकि वे अभी भी बेहोशी की हालत में हैं। वहीं बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Sabarmati to Prayagraj Live Updates: 20 घंटे का सफर पूरा, बांदा पहुंचा STF का काफिला, जेल मंत्री बोले- कोई गाड़ी नहीं पलटेगी

एक मरीज ने बताया कि नवरात्र के मौके पर मंदिर में धार्मिक भोज का आयोजन किया गया था। इसमें सभी को खिचड़ी परोसी गई थी। मोहल्ले के सभी लोगों और बच्चों ने उसे खा लिया और बीमार हो गए।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 27, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें