---विज्ञापन---

4 साल की बेटी ने पकड़वाया मां का ‘कातिल’, मुरादाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

UP Software engineer Killed His Wife: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी 4 साल की बेटी के सामने पत्नी की हत्या कर उसे फांसी से लटका दिया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 7, 2025 13:45
Share :

UP Software Engineer Killed His Wife: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे फांसी से लटका दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इस पूरी वारदात को अपनी 4 साल की बेटी के सामने अंजाम दिया था। इसी बेटी ने अपनी दादी वीडियो कॉल करके फांसी पर लटकी अपनी मां को दिखाया और बताया कि पापा ने मम्मी को लटका दिया, अब कुछ बोल नहीं रही हैं। ये सब देख और सुनकर बुजुर्ग दादी के होश उड़ गए।

आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

इसके बाद दादी ने देन किए बिना पुलिस और परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, परिवार के लोग भी गाजियाबाद से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार को गुरुवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। रोहित पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो गाजियाबाद के मोदीनगर में काम करता है।

---विज्ञापन---

टीचर थी इंजीनियर की पत्नी

पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान रूबी रानी (35) के रूप में हुई है, जो मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक की रहने वाली थी। महिला बिकमपुर कुलवाड़ा के प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। साल 2019 में रूबी की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित कुमार से हुई थी।

इस मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि उस कॉल से पहले क्या हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि रोहित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी और मामला दर्ज किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘असली’ आधार कार्ड बना देते थे ये 9 नकली लोग, जानें नोएडा पुलिस ने कैसे पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर

पैसों को लेकर होता था विवाद

महिला के परिवार वालों का आरोप है कि आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इस हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है। परिवार ने आरोप लगाया है कि रोहित और रूबी के बीच अक्सर पैसों को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। परिवार ने बताया कि रोहित हमेशा रूबी पर पैसे के लिए दबाव बनाता रहता था। बुधवार शाम को भी रोहित ने रूबी के फोन से यूपीआई के जरिए 50,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए थे। परिवार ने बताया कि दोनों का मोदीनगर में एक घर भी था, जिसकी किश्त दोनों भरते थे। लेकिन रोहित ने बीच में ही पैसा देना बंद कर दिया, जिसके बाद से रूबी अकेले ही उसकी किश्तें भर रही थी। रूबी के माता-पिता ने बताया कि रोहित घर बेचना चाहता था, लेकिन रूबी ने मना कर दिया। इसकी वजह से वह रूबी को बहुत परेशान और प्रताड़ित करता था।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 07, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें