UP Meerapur By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। 9 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस बीच मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक एसएचओ पर रिवॉल्वर से वोटरों को धमकाने का आरोप लगा है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की।
मीरापुर विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही थी। सोशल मीडिया पर ककरौली थाना के एसएचओ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रिवॉल्वर से वोटरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। महिला मतदाता ने कहा कि आप गोली नहीं मार सकते हैं, क्योंकि आपके पास गोली मारने का अधिकार नहीं है, जिस पर एसएचओ ने कहा कि मुझे तो गोली मारने का आदेश है।
यह भी पढ़ें : Video: UP By Election में मीरापुर के मतदान केंद्र पर हुआ कांड, जमकर हुआ बवाल
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
अखिलेश यादव ने ECI से की शिकायत
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को साझा किया और चुनाव आयोग से शिकायत की। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि चुनाव आयोग की ओर से मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘मुस्लिम लीग की तरह काम रही सपा’, अलीगढ़ में क्या बोले सीएम योगी?
आजमगढ़ में भी SHO पर लगा बड़ा आरोप
जब एसएचओ महिला वोटरों के पीछे गए तब कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। इससे पहले कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने एक दूसरे एसएचओ पर महिलाओं को वोट डालने के लिए रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आजमगढ़ के इब्राहिमपुर में मतदान डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और भाषा का प्रयोग करने वाले SHO के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो।