---विज्ञापन---

‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?

BJP MLA Nand Kishore Controversial Statement: लोनी के बीजेपी विधायक फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हिंदुओं को खास सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के लोगों को कभी भी दरगाह में नहीं जाना चाहिए। विस्तार से उनके बयान के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 14, 2024 17:08
Share :
BJP MLA Nand Kishore
मीडिया से बात करते विधायक।

BJP MLA Controversial Statement: उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर उनके बयान चर्चाओं में रहते हैं। अब मीरापुर उपचुनाव के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे हिंदुओं को खास सलाह दे रहे हैं। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। छपरौली पहुंचे विधायक से पत्रकारों ने महाकुंभ में मुस्लिमों को दुकान न लगाने और मौलानाओं के हिंदुओं को दरगाह न जाने संबंधी निर्देश देने को लेकर सवाल किया था। जिसके बाद विवादित बयान देते हुए नंद किशोर ने कहा कि हिंदुओं को दरगाह में नहीं जाना चाहिए।

नंद किशोर ने कहा कि वहां जिहादी दफन हैं। इन्होंने महिलाओं पर जुल्म किए हैं। इसके बाद नंद किशोर ने मंदिर आने वाले लोगों को लिए भी अजीब सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले लोगों का मजहबी टेस्ट हो। उनसे मंत्र बुलवाए जाएं, अगर ऐसा कर पाने में कोई असमर्थ है तो खतना की जांच की जाए। अगर कोई भी शख्स संदिग्ध लगे तो उसकी जांच की जाए।

---विज्ञापन---

ककोर गांव में दिया बयान

उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म के लोग भी हिंदू देवी-देवताओं को मानते हैं। मौलवी भी अगर जलाभिषेक करेंगे तो देश में सनातन धर्म बुलंद होगा। उन्होंने थूक और मूत्र जिहाद को बड़ी साजिश करार दिया। इसके अलावा नंद किशोर ने कहा कि इस मुद्दे पर तो मुस्लिम धर्मगुरुओं की भी बोलती बंद हो जाती है। विधायक नंद किशोर बागपत जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के यहां उनके बेटे के शादी समारोह में शिरकत करने ककोर गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है, उसके रूप अलग हैं। हिंदुओं को मौलवियों के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। दरगाहों में दफन जिहादियों ने हिंदू बेटियों को जौहर के लिए मजबूर किया था।

ये भी पढ़ेंः पहले SDM को मारा थप्पड़, फिर फरार; अब दी सफाई, जानें क्या बोले नरेश मीणा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 14, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें