---विज्ञापन---

जाट बीजेपी की ओर फिर भी मुश्किल में संजीव बालियान, जानें मुजफ्फरनगर का सियासी मिजाज

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा के संजीव बालियान और सपा के हरेंद्र मलिक के लिए सीधा मुकाबला है, लेकिन इस सीट पर बसपा ने प्रजापति समुदाय से आने वाले दारा सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में इस सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Apr 17, 2024 10:04
Share :
UP Lok Sabha Election 2024 Muzaffarnagar Seat
भाजपा के संजीव बालियान और सपा के हरेंद्र मलिक.

UP Lok Sabha Election 2024 Muzaffarnagar Seat: यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां भाजपा के संजीव बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है। मतदाताओं को लुभाने के लिए तीनों ही पार्टियों के मतदाता दिन-रात एक किए हुए हैं। कहीं पर संजीव बालियान नाराज मतदाताओं को मना रहे हैं तो वहीं हरेंद्र मलिक जाटों के बीच जाकर जयंत की वादाखिलाफी और पाला बदलने को धोखा बताकर उन्हें साथ लाने की कवायद कर रहे हैं। इस बीच पहले चरण का चुनावी शोर भी आज शाम 5 बजे तक थम जाएगा।

सियासी जानकारों की मानें तो मुजफ्फरनगर के अधिकांश जाट इस बात को लेकर एकमत है कि इस बार उनका वोट बीजेपी को ही जाएगा। वजह साफ है जयंत चौधरी का एनडीए के पाले में जाना। हालांकि कुछ गांव में अभी भी जाट सपा को वोट कर सकते हैं। बसपा ने इस सीट से दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। प्रजापति भाजपा के ओबीसी वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते है। हालांकि पिछले दो चुनाव में प्रजापति वोट बैंक बीजेपी के पक्ष में रहा है। उन्हें नरेंद्र मोदी से कोई शिकायत नहीं है लेकिन वे संजीव बालियान से नाराज है। मायावती का दलित वोट एक बार फिर बीजेपी की ओर जा सकता है। उन्हें मोदी सरकार से ऐसी कोई परेशानी नहीं है कि वे मायावती की पार्टी को वोट दें। हालांकि मुस्लिम वोटर सपा के साथ जाएंगे या बसपा की ओर। इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

---विज्ञापन---

BSP candidate Dara Singh Prajapati is a real estate businessman. | रियल एस्टेट कारोबारी हैं बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति: मुजफ्फरनगर से नामांकन करने वाले बसपा ...

संगीत सोम की नाराजगी बरकरार

कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव ने हरेंद्र मलिक के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। उनकी रैली में अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। इससे लग रहा है कि हरेंद्र मलिक बालियान को चुनौती दे रहे है। सीएम योगी की मध्यस्थता के बाद भी संगीत सोम नाराज हैं। इसको लेकर संजीव बालियान ने कहा कि सीएम ने हम दोनों के साथ समय बिताया और नाराजगी दूर करने की बात कही। इसके बावजूद अगर वे नाराज है तो कुछ नहीं किया जा सकता।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः मायावती की मास्टर स्ट्रोक ने UP की सियासत में कैसे मचाई हलचल? देखें INSIDE STORY

मुजफ्फरनगर में राजपूत वोट भी अच्छी तादाद में है। मोदी-योगी के नाम पर और भाजपा का परंपरागत वोट होने के कारण इसको लेकर संजीव बालियान पूरी तरह आश्वस्त है। कुल मिलाकर जाट, दलित और राजपूत बिरादरी के दम पर बालियान चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन प्रजापति वोट बैंक और दो बार से लगातार सांसद होने के कारण उनके खिलाफ बनी एंटी इन्कंबेंसी ने उन्हें चिंता में डाल रखी है।

ये भी पढ़ेंः Lok sabha Election को लेकर कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

HISTORY

Edited By

Amit Kumar

First published on: Apr 17, 2024 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें