UP Kanpur Tobacco Trader Income Tax Raid Update: पान मसाला बेचने वाला ‘धनकुबेर’ निकला। इनकम टैक्स की रेड में उसके घर से इतना खजाना मिला, देखकर आयकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं। 29 फरवरी से शुरू हुई छापामारी को 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक खजाना खत्म नहीं हुआ।
आयकर विभाग की टीमें तंबाकू कारोबारी के 20 ठिकाने खंगाल चुकी हैं। आरोपी का नाम केके मिश्रा है, जो बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है। आयकर विभाग ने कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात के ठिकाने खंगाल दिए हैं। रेड के दौरान आयकर अधिकारियों ने 100 करोड़ के टैक्स की चोर भी पकड़ी है।
Ground Report: IT Raid at the premises of Tobacco businessman K K Mishra
---विज्ञापन---The income tax department is conducting raids at the premises belonging to Kanpur based Tobacco firm Banshidhar Group
Today is the third day of the Income Tax Raid at the house of Shivam Mishra who is… pic.twitter.com/Mlv0W76TFc
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) March 2, 2024
छापामारी में मिल चुकी यह सब चीजें
- केके मिश्रा के घर से 7 करोड़ कैश मिला है। 3 करोड़ के गहने बरामद हुए
- डायमंड की करीब 5 घड़ियां मिली हैं, जिनकी कीमत करीब 12 करोड़ है।
- मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी सहित 60 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं।
- 16 करोड़ की रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) कार बेटे शिवम के घर से मिली।
Raids continue at Banshidhar Tobacco even after 15 hours, cars worth Rs 50 crore found
IT raid is going on at 20 locations of tobacco company Banshidhar Export including #Kanpur, #Delhi, #Mumbai, #Gujarat, #AndhraPradesh. Luxury cars like Rolls Royce, Lamborghini, Ferrari 1/2 pic.twitter.com/i9ZGq3WSz9
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 1, 2024
केके मिश्रा पर आयकर विभाग के आरोप
आयकर विभाग ने केके मिश्रा पर 100 करोड़ के आयकर टैक्स की चोरी करने का आरोप लगाया है। कागजों में कंपनी का टर्नओवर 20 से 25 करोड़ ही दिखाया गया है, जबकि टर्नओवर करीब 100 से 150 करोड़ रुपये का है। केके मिश्रा पर आरोप है कि वह दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने की आड़ में टैक्स और GST की चोरी कर रहा है। उसकी कंपनी बिना किसी डॉक्यूमेंट के तंबाकू और पान मसाला बेचती है। छापामारी के दौरान आयकर टीमों ने केके मिश्रा के बैंक खातों की डिटेल जब्त की है। कंपनी से जुड़े डॉक्यूमेंट, हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किए हैं।
IT વિભાગે પાડ્યા બંસીધર તંબાકુમાં દરોડાઃ રૂ. 60 કરોડની કારો જપ્ત..#Kanpur #IncomeTax #Raid #Tobacco #ITDepartment #Bansidhar #UttarPradesh #Cars #Cash #Chitralekhahttps://t.co/x81wB9SzGN pic.twitter.com/6BHtnvu6lc
— chitralekha (@chitralekhamag) March 1, 2024
बीमारी का बहाना बनाकर बचने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब आयकर टीमें केके मिश्रा के घर पहुंची तो उसने बीमारी का बहाना बना लिया और अस्पताल पहुंच गया। कुछ दिन पहले उसकी लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी, जिसके चेकअप के बहाने उसने बचने की कोशिश की। वह आयकर अधिकारियों के सवालों का जवाब देने से बचता रहा, लेकिन जब उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो आयकर अधिकारियों ने सख्ती बरती। इसके बाद वह पूछताछ में शामिल हुआ।