---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर निकाल लिए 30 लाख रुपये, यूपी की ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार ने उड़ाए अधिकारियों के होश

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की एक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की। चित्रकूट से इमरान हुसैन खां की रिपोर्ट।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 19, 2025 18:25
Hand pump
सांकेतिक तस्वीर।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भ्रष्टाचार का अजब गजब खेल चल रहा है। ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। जनपद के एक ग्राम पंचायत में लगे हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का गबन कर लिया गया। गांव के प्रधान और सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत में लाखों रुपये निकाल लिए, लेकिन न तो हैंडपंप की मरम्मत हुई और न ही मजदूरों को पैसा मिला।

इसी ग्राम पंचायत में जहां साल 2021-22 में हैंडपंप मरम्मत और मजदूरी के नाम पर 9 बार में 636610 और साल 2022-23 में 6 बार में 355890 रुपये निकाले गए तो वहीं साल 2023-24 में 13 बार पेमेंट निकाले गए। साल 2024-25 में 9 बार और साल 2025-26 में 2 बार पेमेंट के रूप में रुपये निकाले जाने का दावा किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘निकिता के शादी से पहले थे 2 बॉयफ्रेंड’, TCS मैनेजर मानव शर्मा केस की चार्जशीट में बड़े खुलासे

हैंडपंप की मरम्मत पर निकाले गए 3056000 रुपये  

इस प्रकार एक ही ग्राम पंचायत में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 3056000 रुपये की बड़ी रकम निकली है, जोकि मानक से अधिक है। यहां तक कि जिन फर्मों में पेमेंट किया गया है, उनमें दो ऐसी फर्म हैं, जिनके न तो दुकान है और न कोई सामान बिक्री के लिए है।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की

यह आरोप गांव के ही ग्रामीणों ने लगाया और बकायदा शपथ पत्र देकर उच्चधिकारियों से मामले की शिकायत की है। यह एक मामला दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में किस तरह से बड़े स्तर पर घोटाले कर सरकार की रकम को डकारने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मिशन-2027 पर मायावती की नजर, आकाश आनंद की नंबर-2 पोजिशन से बसपा को मिलेगा ये फायदा

First published on: May 19, 2025 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें