Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में निगोही क्षेत्र के प्रतिष्ठित कारोबारी और किसान रंजीत सिंह से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. फेसबुक मैसेंजर के जरिए आई कॉल से इस धमकी ने परिवार में दहशत फैला दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एग्रो की फर्म चलाते है रंजीत
गांव सतवां बुजुर्ग निवासी रंजीत सिंह की गुरु रामदास एग्रो नाम से फर्म संचालित है. वह क्षेत्र के बड़े किसानों और सम्मानित व्यापारियों में गिने जाते हैं. 21 अक्तूबर की रात को एक व्यक्ति ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से संपर्क कर खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख की रंगदारी की मांग की. शुरू में थाना पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.
एसपी से की शिकायत
थाने पर सुनवाई नहीं होने पर रंजीत सिंह ने सीधे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर और धमकी भरी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी. एसपी के निर्देश पर निगोही थाने में अब रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
व्यापारियो में चिंता
घटना के बाद से स्थानीय व्यापारी वर्ग में भी चिंता का माहौल है. पुलिस साइबर टीम के माध्यम से धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है. पुलिस का दावा है जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.










