---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बीवी की जुदाई से परेशान युवक ने ली सास की जान; पुलिस ने 25 CCTV कैमरे खंगाले तो खुला ‘Axe Man’ का राज

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अधेड़ उम्र की औरत के कत्ल का राज बेपर्दा हो गया है। उसकी जान किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने दामाद ने ही ली थी। जहां तक वजह की बात है, बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेज रही थी। इसी बात से नाराज दामाद ने ससुराल में घुसकर कुल्हाड़ी से उसे उस वक्त काट डाला, जब वह सोई हुई थी।

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Oct 14, 2023 18:41

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अधेड़ उम्र की औरत के कत्ल का राज बेपर्दा हो गया है। उसकी जान किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने दामाद ने ही ली थी। जहां तक वजह की बात है, बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेज रही थी। इसी बात से नाराज दामाद ने ससुराल में घुसकर कुल्हाड़ी से उसे उस वक्त काट डाला, जब वह सोई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल का क्रम जारी है।

  • 10 अक्टूबर की रात खुर्जा कोतवाली में आते गांव बोरौली में की गई थी 55 वर्षीय मीना देवी की हत्या

बता दें कि बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली में आते गांव बोरौली में 11 अक्टूबर की सुबह घर की दूसरी मंजिल पर सोई महिला मृत पाई गई थी। चारपाई पर खून से सनी पड़ी लाश के चेहरे पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे। मिली जानकारी के अनुसार मुंडाखेड़ा रोड पर चाय की दुकान चलाने वाली 55 वर्षीय मीना देवी पत्नी स्वर्गीय राजवीर सिंह बेटी और पोती के साथ सो रही थी। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो बार-बार घर के ही किसी भेदी पर शक पैदा हो रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दो महीने तक बिस्तर में पड़े पति की दिन-रात की सेवा, नहीं बची ‘जान’ तो पत्नी ने भी दे दी जान

हालांकि कोई सबूत नहीं मिल रहा था, लेकिन बावजूद इसके इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इलाके के 25 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। इनमें से एक में एक व्यक्ति रात में कुल्हाड़ी लिए घर में घुसता दिखाई दिया। पहचान मृतक महिला मीना के दामाद बंटी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर को झुठलाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। हालांकि सख्ती के बाद वह टूट गया और उसने कत्ल की वारदात को मान लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक शव यात्रा ऐसी भी…पत्नी के पार्थिव शरीर को गठरी में ले जाना पड़ा, जिसने भी देखा वो रो पड़ा

बुलंदशहर के सीओ वरुण कुमार के मुताबिक आरोपी बंटी ने पुलिस को बताया कि उसकी सास मीना उसकी पत्नी को ससुराल नहीं आने दे रही थी। वह पति-पत्नी के रिश्ते में अनबन की वजह थी। आए दिन तरह-तरह के उलहाने देती थी। इसी बात से परेशान होकर उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और आखिर उसने सास को रास्ते से हटाने के साजिश बना ली। फिर 10 अक्टूबर की रात को छत के रास्ते में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

 

First published on: Oct 14, 2023 06:40 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.