UP By Election 2024: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को आज बीजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया। पार्टी ने सीसामऊ सीट पर अभी पत्ते नहीं खोल हैं जबकि मीरापुर सीट पर RLD अपना प्रत्याशी उतारेगी। यूपी में बीजेपी सहयोगी निषाद पार्टी भी 2 सीटों पर दावा कर रही थी, लेकिन बीजेपी ने इस बार उनको खाली हाथ रखा। इससे पहले संजय निषाद मझवां और कटेहरी सीट पर दावा कर रहे थे।
संजय निषाद इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में थे, लेकिन बीजेपी आलाकमान ने संजय निषाद से ऐसा क्या कहा कि वे बिना सीट लिए ही वापस लखनऊ लौट गए। इतना ही नहीं उन्होंने इसको लेकर कोई विरोध भी दर्ज नहीं कराया। ऐसे में सवाल यह है कि 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रहे संजय निषाद कैसे माने? वे पिछले 3 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
ऐसे माने संजय निषाद
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद संजय निषाद के सुर बदल गए। इससे पहले वे लगातार इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कह रहे थे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी अध्यक्ष ने निषाद को उम्मीदवार नहीं उतारने के बदले निषाद जाति को यूपी में एससी आरक्षण का लाभ दिलाने का वादा किया है। यानि यूपी की योगी सरकार निषाद जाति को एससी की सूची में शामिल करेगी।
गठबंधन धर्म निभाएगी निषाद पार्टी
निषाद जाति एससी में आती है, लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष ने भरोसा दिया कि यूपी में भी निषाद जाति को एससी में शामिल किया जाएगा। दिवाली के बाद बैठक कर इस मुद्दे का हल निकाला जाएगा। वहीं बीजेपी अध्यक्ष से मीटिंग के बाद संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी गठबंधन धर्म निभाएगी और सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को जिताएगी।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र NDA में दरार, सीट बंटवारे को लेकर अजित पवार नाराज, शाह ने बुलाई बैठक