---विज्ञापन---

UP में आज बारिश के साथ गिरेंगे ओले, बिहार के 13 जिलों में झमाझम, गाजियाबाद-मेरठ में स्कूल बंद

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने आज यूपी और बिहार के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के बाद गाजियाबाद और मेरठ के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 28, 2024 07:43
Share :
UP-Bihar Weather update
UP-Bihar Weather update

UP-Bihar Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार शाम को अचानक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम बदल गया। आगरा और मथुरा में बादल जमकर बरसे। पूरे 1 घंटे तक बारिश हुई। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई। यूपी में लगातार चैथे दिन बारिश हुई। हालांकि यह अलग-अलग जिलों में हुई। मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में दोपहर में बारिश हुई। वहीं नोएडा, मेरठ और सहारनपुर में सुबह के समय बारिश हुई।

गाजियाबाद में बारिश केे बाद पहली से आठवीं तक के स्कूल 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मामले में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया सभी स्कूल 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे। वहीं बारिश और ठंड के कारण आज मेरठ में भी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने आज लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड की आशंका जताई है। वहीं कुछ जिलों में ओले गिरने का अलर्ट भी है।

---विज्ञापन---

बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बादलों की आवाजाही के कारण ठंड का असर रात के समय कम हुआ है। रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि दिन में बारिश और हवाओं के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री तक आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार पहले अरब सागर और अब बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाली हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आया है। विभाग ने आज पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में तेज हवाओं संग ओले गिरने का अलर्ट भी हैं।

जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार 28 दिसंबर यानि आज पश्चिमी-पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रहने के आसार है।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट! 11 राज्यों में तूफानी हवाएं चलेंगी, बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

वहीं 29 दिसंबर को यानि कल मौसम सामान्य रहेगा। सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिन के समय तेज धूप खिलेगी, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

उधर बिहार में बारिश के कारण मौसम अचानक बदल गया है। प्रदेश के 13 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। हालांकि बिहार में इस साल ठंड के वे तेवर देखने को नहीं मिल रहे हैं, जिसके लिए वह जाना जाता है। प्रदेश में शुक्रवार को 29.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे गर्म शहर और सबसे ठंडा शहर 9 डिग्री के साथ किशनगंज रहा।

मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, अरवल में बारिश हो सकती है। किसानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः 50 KM की स्पीड चलेंगी ठंडी हवाएं, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, पड़ेगी भयंकर ठंड

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 28, 2024 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें