---विज्ञापन---

UP: पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी के पैर में मारी गोली, सिर पर 50 हजार का इनाम

Basti Crime News: यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के गढ़ा गौतम गांव के पास 50 हजार इनामी अभियुक्त बलवीर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 2, 2025 13:20
Share :
Basti Crime News
Basti Crime News

Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के गढ़ा गौतम गांव के पास 50 हजार इनामी बदमाश बलवीर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल, पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, बलवीर पर अपनी चाची और चचेरी बहन की हत्या कर शव जलाने का आरोप था। पुलिस काफी समय से उसे तलाश कर रही थी। इसके अलावा उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के सेठा गांव में बीते 4 दिसंबर को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी। मां-बेटी को मौत के घाट उतार कर शव को जला दिया गया था। जमीन के मुकदमे में दो भाइयों ने अपनी ही मां और बहन की हत्या कर रिश्तों का कत्ल कर दिया था। मृतिका के पति को कैंसर से मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को कुछ जमीन जीवन यापन के लिए वसीयत की थी, जिसको लेकर मुकदमा चल रहा था।

---विज्ञापन---

डबल मर्डर को दिया था अंजाम

उसी मुकदमे की रंजिश में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद पुलिस टीम पर 50 हजार के इनामी अभियुक्त ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मां-बेटी के डबल मर्डर और शव जलाए जाने जैसे जघन्य अपराध में बलवीर शामिल था। काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इनके ऊपर BNS की धारा 61(2), 103(2), 238, 326(G), 249 के तहत मुकदमा दर्ज था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- YEIDA की इस योजना के जरिए नोएडा में प्लॉट खरीदने का आखिरी मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 02, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें