---विज्ञापन---

Bahraich Accident में परिवार के 5 लोगों की मौत, ट्रक से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे

Bahraich Dumper Car Accident: यूपी के बहराइच जिले में मंगलवार सुबह डंपर और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 11, 2025 12:30
Share :
Bahraich Dumper Car Accident
Bahraich Dumper Car Accident

Bahraich Dumper Car Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ वाले हाइवे पर कार और डंपर के बीच हुआ। मृतकों में भारतीय सेना का एक जवान भी शामिल है, जो अपने परिवार के साथ पिता के इलाज के लिए लखनऊ की तरफ जा रहे थे।

बहराइच में मटेरा थाना क्षेत्र में करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह कार और डंपर में टक्कर हो गई। कैसरगंज की ओर से आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 महिलाओं और सेना के फौजी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। इस हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया।

---विज्ञापन---

घायल महिला को किया भर्ती

इस हादसे में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मातम में बदली यात्रा

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी 28 वर्षीय अबरार, जो सेना में जवान थे, अपने परिवार के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रूकैया, 65 वर्षीय पिता गुलाम हजरत, 60 वर्षीय मां फातिमा और एक महीने की बेटी हानिया कार में सवार थे।

---विज्ञापन---

22 वर्षीय चालक चांद कार को चला रहा था। तेज रफ्तार डंपर से हुए इस भीषण टकराव में अबरार, गुलाम हजरत, फातिमा, हानिया और चालक चांद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूकैया गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ये भी पढ़ें- हामिद हत्याकांड में रालोद जिलाध्यक्ष समेत 5 को उम्रकैद, बुलंदशहर कोर्ट का बड़ा फैसला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 11, 2025 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें