UP Ayodhya Ram Temple Project : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्रोजेक्ट को एक साख पुरस्कार मिला। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने यह सम्मान दिया। अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। आइए जानते हैं कि राम मंदिर को कौन से पुरस्कार और क्यों मिला?
अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्रोजेक्ट ने स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार जीता। ये पुरस्कार सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए मिला। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से यह प्रतिष्ठित अवार्ड ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। ब्रिटिश सुरक्षा परिषद प्रक्रिया, प्रथाओं और अंत में साइट पर गतिविधि आकलन का ऑडिट करती है।
यह भी पढे़ं : बाबरी जैसी मस्जिद बनेगी तो राम मंदिर भी बनाएंगे, TMC के ऐलान पर BJP का पलटवार
सेफ्टी मैनेजमेंट में मिला ये पुरस्कार
नृपेंद्र मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि यह पुरस्कार सेफ्टी मैनेजमेंट में सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काउंसिल अपने ऑडिट के दौरान सुरक्षा प्रक्रिया और साइट पर गतिविधियों का मूल्यांकन करती है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कर रही कंपनी एलएंडटी को सुरक्षा उपायों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से ‘गोल्डन ट्रॉफी’ भी मिली है।
यह भी पढे़ं : सफेद धोती, पीली चौबंदी… अब इस ड्रेस कोड में नजर आएंगे राम मंदिर के पुजारी
जून 2025 तक पूरा होगा पहली-दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य
उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के शिखर सहित पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर के निर्माण में राजस्थान बंसी पहाड़पुर से लाए गए पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें कुल लगभग 15 लाख घन फीट पत्थर और महत्वपूर्ण संगमरमर का आवरण है।