---विज्ञापन---

Ayodhya : श्रीराम मंदिर प्रोजेक्ट को मिला खास पुरस्कार, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने दिया ये सम्मान

UP Ayodhya Ram Temple Project : अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्रोजेक्ट को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल से सम्मानित किया गया। सेफ्टी मैनेटमेंट के लिए इस प्रोजेक्ट को एक साख पुरस्कार मिला है। आइए जानते हैं सबकुछ।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 15, 2024 22:14
Share :
ram-mandir
अयोध्या राम मंदिर। (File Photo)

UP Ayodhya Ram Temple Project : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्रोजेक्ट को एक साख पुरस्कार मिला। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने यह सम्मान दिया। अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। आइए जानते हैं कि राम मंदिर को कौन से पुरस्कार और क्यों मिला?

अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्रोजेक्ट ने स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार जीता। ये पुरस्कार सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए मिला। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से यह प्रतिष्ठित अवार्ड ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। ब्रिटिश सुरक्षा परिषद प्रक्रिया, प्रथाओं और अंत में साइट पर गतिविधि आकलन का ऑडिट करती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : बाबरी जैसी मस्जिद बनेगी तो राम मंदिर भी बनाएंगे, TMC के ऐलान पर BJP का पलटवार

सेफ्टी मैनेजमेंट में मिला ये पुरस्कार

---विज्ञापन---

नृपेंद्र मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि यह पुरस्कार सेफ्टी मैनेजमेंट में सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काउंसिल अपने ऑडिट के दौरान सुरक्षा प्रक्रिया और साइट पर गतिविधियों का मूल्यांकन करती है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कर रही कंपनी एलएंडटी को सुरक्षा उपायों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से ‘गोल्डन ट्रॉफी’ भी मिली है।

यह भी पढे़ं : सफेद धोती, पीली चौबंदी… अब इस ड्रेस कोड में नजर आएंगे राम मंदिर के पुजारी

जून 2025 तक पूरा होगा पहली-दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के शिखर सहित पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर के निर्माण में राजस्थान बंसी पहाड़पुर से लाए गए पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें कुल लगभग 15 लाख घन फीट पत्थर और महत्वपूर्ण संगमरमर का आवरण है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 15, 2024 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें