---विज्ञापन---

सफेद धोती, पीली चौबंदी… अब इस ड्रेस कोड में नजर आएंगे राम मंदिर के पुजारी

Ban on use of Android phones in Ram Temple: राम मंदिर के सभी 25 पुजारियों के ड्रेस कोड में बदलाव कर दिया गया है। ट्रस्ट ने बीते शुक्रवार को पुजारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया है। इसके अलावा फोन को लेकर भी कई पाबंदियां लगाई गई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 20, 2024 15:34
Share :
Dress Code of Ram Temple Priests
अयोध्या स्थित राम मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है।

Dress Code of Ram Temple Priests:अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। देशभर से हर रोज करोड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच समय-समय पर राम मंदिर ट्रस्ट मंदिर में दर्शन और व्यवस्थाओं को लेकर भी बदलाव करता रहता है। कभी मोबाइल और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया तो कभी दर्शन में समय को लेकर भी बदलाव किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि राम मंदिर में पुजारी और अर्चक के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार नये ड्रेस कोड के अनुसार अब पुजारी और अर्चक सफेद धोती और पीली चौबंदी में नजर आएंगे। ट्रस्ट की ओर से सभी पुजारियों को यह ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा ट्रस्ट ने मंदिर के सभी 25 पुजारियों को की-पैड फोन भी दिया है। अब पुजारी केवल की-पैड फोन का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले पुजारी स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब उसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार के नेम प्लेट फैसले का जमीनी असर, ‘गैर सनातनियों से खरीदना अपवित्र…’ कांवड़िये नाराज

आरती के लिए तय हुआ रोस्टर

राम मंदिर ट्रस्ट ने बीते शुक्रवार को पुजारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में राम मंदिर की आचार संहिताओं से परिचित कराया गया। इसके अलावा पूजा सेवा करने के लिए निर्धारित किए रोस्टर से भी सभी पुजारियों को अवगत कराया गया। जानकारी के अनुसार गर्भगृह में लगाए गए पुजारी की 7 से 10 घंटे डयूटी होगी। जबकि कुबेर टीला, यज्ञ मंडप, अस्थाई मंदिर में विराजमान हनुमानजी पूजा अर्चना के लिए अलग रोस्टर होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेमप्लेट! योगी सरकार के आदेश पर क्या बोला विपक्ष, मायावती ने बताया चुनावी स्टंट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 20, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें