---विज्ञापन---

‘योगी जी आप तो राष्ट्रीय नेता हैं…’, अखिलेश यादव ने कसा तंज, तो मिला ये जवाब

UP Assembly Monsoon Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सोमवार से मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session 2023) शुरू हुआ। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि सीएम योगी ने सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों को साथ आकर मुद्दों पर चर्चा की अपील की थी। पहले दिन विधानसभा में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 7, 2023 16:56
Share :
akhilesh yadav, akhilesh yadav news, akhilesh yadav up assembly, akhilesh yadav manipur issue, akhilesh yadav on yogi adityanath, Up News, Up politics

UP Assembly Monsoon Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सोमवार से मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session 2023) शुरू हुआ। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि सीएम योगी ने सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों को साथ आकर मुद्दों पर चर्चा की अपील की थी। पहले दिन विधानसभा में मणिपुर हिंसा और टमाटर की कीमतों को लेकर शोर हुआ। विपक्षी विधायक बेल तक आ गए और नारेबाजी की। विधानसभा स्पीकर ने मणिपुर हिंसा मामले पर चर्चा की मांग को खारिज कर दिया।

ऐसे विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायक

जानकारी के मुताबिक विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक (खासकर सपा) गले में टमाटर की माला पहन कर सदन पहुंचे। इसके बाद अंदर जाकर जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सदन में नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में चर्चा की मांग की। हालांकि स्पीकर सतीश महाना ने इस मांग को ये कहते हुए खारिज कर किया कि ये मामला दूसरे राज्य का है। इसलिए विधानसभा में इस पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ को यूपी विधानसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

इन मुद्दों पर चर्चा को लेकर हंगामा

इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों में जाकर प्रचार करते हैं और वोट मांगते हैं। इस तरह वह राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। उत्तर प्रदेश देश का बड़ा राज्य है, इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा विपक्ष ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर भी चर्चा की मांग की। हालांकि सदन में विपक्ष के लगातार हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 07, 2023 04:56 PM
संबंधित खबरें