---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उन्नाव में चोरी का अजीबोगरीब मामला, स्विफ्ट डिजायर कार से मुर्गियां चुराने वाला कानपुर रोड पर पकड़ा

Unnao bizarre theft case: उत्तरप्रदेश के उन्नाव में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार वाला मुर्गी चोर पकड़ा है. उसकी लग्जरी कार की डिग्गी से चोरी की 36 मुर्गियां बरामद हुई. पकड़ा गया युवक सरोज स्विफ्ट डिजायर कार पर चोरी की 36 मुर्गियां कानपुर में बेचने के लिए ले जा रहा था. जानें, उन्नाव से पत्रकार अनुराज भारती की रिपोर्ट

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 18, 2025 23:18
dzire car murgi chor

Unnao bizarre theft case: उन्नाव में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मुर्गी चोर को पकड़ा है. जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार की पिछली सीट और डिग्गी में भरकर मुर्गियों को बेचने के लिए कानपुर जा रहा था. पुलिस ने डिजायर कार की तलाशी के दौरान पिछली शीट और डिग्गी से चोरी की 36 मुर्गियां भी बरामद कर ली हैं. जिन्हें बेचने के लिए पकड़ा गया आरोपी सरोज अपनी कार की डिग्गी में भरकर कानपुर ले जा रहा था. आपको बता दें कि बीते 17 दिसम्बर को फतेहपुर 84 थानाक्षेत्र के सुभाष नगर कस्बे के रहने वाले शरीफ पुत्र सिद्धिक ने पुलिस को एक सूचना दी. शरीफ ने बताया कि उसके मुर्गी फॉर्म से जाली काटकर 48 मुर्गियां चोरी हो गई हैं. शरीफ ने बताया कि चोरी की यह घटना तीन अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गई है. तीनों चोर स्विफ्ट डिजायर में भरकर मुर्गियां चोरी कर ले गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया.

पहले भी कई बार फार्म से मुर्गियां हो चुकी थीं चोरी

पंजीकृत मुकदमे के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और घटना में शामिल तीन में से एक युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर 36 मुर्गियां भी बरामद कर ली. बाकी दो अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयारता है. शिकायतकर्ता शरीफ ने बताया कि इसके पहले भी कई बार उसके फार्म से मुर्गियां चोरी हो चुकी हैं. लेकिन कई बार शर्मिंदगी तो कई बार मुर्गी चोरी की शिकायत करना मुनासिब न समझ कर, नजरअंदाज कर देता था. लेकिन इस बार जब जाल काटकर एक साथ 48 मुर्गियां चोरी हो गई तब उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UP में एक्सप्रेसवे पर तय की गई नई स्पीड लिमिट, कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

कानपुर बेचने जाने के दौरान पुलिस ने पकड़ा

पुलिस को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि मुर्गी चोर एक डिजायर कार में मुर्गी भरकर कानपुर बेचने जा रहा है. पुलिस ने सूचना पर बहादुरखेड़ा मोड़ पर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान पुलिस को सामने से आती हुई एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर UP15 AM 3966 दिखाई दी. पुलिस के रोकने पर गाड़ी चला रहे युवक ने गाड़ी रोक दी. गाड़ी चेकिंग के दौरान पिछली सीट और डिग्गी से पुलिस ने 36 जीवित मुर्गियां बरामद की.

---विज्ञापन---

पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक सरोज ने बताया कि वह इन मुर्गियों को कानपुर बचने के लिए ले जा रहा है. कड़ाई से पूछताछ पर सरोज ने मुर्गी फार्म में जाली काटकर मुर्गी चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक सरोज अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरियां करता रहा है. पुलिस अभी सिर्फ सरोज को ही गिरफ्तार कर पाई जबकि उसके दो अन्य सभी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप के टैरिफ से भदोही का कार्पेट व्यापार तबाह’, राहुल गांधी को जनसंसद में बुनकरों ने बताई जमीनी हकीकत

First published on: Dec 18, 2025 11:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.