Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद पुलिस (UP Police) की ओर लगातार कार्रवाई की जा रही है। माफिया अतीक अहमद के करीबियों को चुन-चुन कर उनके घरों को जमींदोज किया जा रहा है। बता दें कि हत्याकांड के बाद प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन का आज तीसरा दिन है। इससे पहले पुलिस दो अन्य करीबियों के घरों को भी ढहा चुकी है।
माशूकुद्दीन के घर पहुंचा बुलडोजर अमला
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में शुक्रवार को अतीक के करीबी कहे जाने वाले माशूकुद्दीन के घर पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने उसके आलीशान घर बुलडोजर से ढहा दिया। गुरुवार को भी जिला पुलिस और विकास प्राधिकरण ने कथित तौर पर अतीक के करीबी माने जाने वाले सफदर अली के खिलाफ कार्रवाई की थी।
उमेश पाल हत्याकांड में बुलडोजर कार्रवाई जारी, माशुकुद्दीन के घर चला बुलडोजर pic.twitter.com/lQ836CE03T
— News24 (@news24tvchannel) March 3, 2023
---विज्ञापन---
कार्रवाई के बाद सफदर अली ने लगाए थे ये आरोप
पेशे से बंदूक की दुकान चलाने वाले सफदर अली के घर को विकास प्राधिकरण की टीम ने ढहा दिया था। अधिकारियों की ओर से बताया गया था कि यह घर नियमों के अनदेखी करके बनाया गया था। पूर्व में कई बार नोटिस भी भेजे गए थे। पुलिस ने पहले सफदर के मकान को खाली कराया। इसके बाद बुलडोजर से ढहा दिया। हालांकि सफदर की ओर से कहा गया था कि उसका अतीक के साथ कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद HC ने अतीक के बेटे की जमानत खारिज की, कहा- गवाहों और समाज को खतरा
18 साल से फरार अतीक के करीबी का घर जमींदोज
उधर उमेश पाल हत्याकांड में शुक्रवार को दूसरी कार्रवाई उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हुई। यहां विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में 18 साल से फरार अतीक के गुर्गे कवी अहमद के मकान को ध्वस्त किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कवी अहमद राजू पाल हत्याकांड में एक मात्र ऐसा आरोपी है जो पिछले 18 साल से फरार है। पुलिस ने शुक्रवार को उसके खिलाफ भी बुलडोजर कार्रवाई की।