Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Umesh Pal Murder Case: गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर अतीक को UP लाने की तैयारी, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, पूछताछ जारी

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद आज यानी रविवार (26 मार्च) को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से एक बड़ी कार्यवाही की गई है। यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची है। अतीक अहमद से पूछताछ की जा रही […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 10, 2024 19:14
Share :
Up news, up news in hindi, atiq Ahmad, Ashraf, prayagraj, atiq Ashraf murder

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद आज यानी रविवार (26 मार्च) को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से एक बड़ी कार्यवाही की गई है। यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची है। अतीक अहमद से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि बी वारंट पर अतीक को यूपी लाया जा सकता है।

इसलिए साबरमती जेल में शिफ्ट हुआ था अतीक अहमद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतीक अहमद और उसके परिवार पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 28 दिसंबर 2018 को लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अतीक ने उनका अपहरण कराया और उन्हें जेल ले गए। इसके बाद अतीक और उनके सहयोगियों ने मारपीट की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था। बता दें कि इससे पहले अतीक अहमद यूपी की देवरिया जेल में बंद था।

यह भी पढ़ेंः पुलिस की बड़ी तैयारी, अतीक अहमद को गुजरात जेल से UP लाया जाएगा!

24 फरवरी को प्रयागराज में हुआ था उमेश पाल हत्याकांड

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005 में हुए विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल कोर्ट से सुनवाई के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी मामले में उमेश के परिवार वालों की ओर से अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे, भाई समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अभी फरार हैं ये आरोपी

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार रुपये, बेटे असद के खिलाफ 5 लाख, शूटर गुलाम के खिलाफ 5 लाख, शूटर शाबिर के खिलाफ 5 लाख, शूटर अरमान के खिलाफ 5 लाख और गुड्डू मुस्लिम (बमबाज) के खिलाफ भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस हत्याकांड के करीब एक माह बाद भी इन आरोपियों की पहुंच से दूर है।

यह भी पढ़ेंः अतीक के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर इनाम की रकम 5 लाख रुपये की गई

पुलिस की काफी दिनों से चल रही थी तैयारी

इसी माह की शुरुआत में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को यूपी लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यहां तक कहा गया था कि कागजी कार्यवाही के साथ-साथ साक्ष्य जुटाने पर काम चल रहा है। जल्द ही पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंचेगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Ambien)

First published on: Mar 26, 2023 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें