Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस ने मंगलवार को अतीक अहमद (Atique Ahmed) के खंडहर हो चुके एक कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने यहां से करोड़ों रुपये का कैश और भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक दिन पहले ही उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी गुलाम मोहम्मद के घर को ढहाया था।
कैश गिनने की मशीन भी बरामद
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार को अतीक अहमद के चकिया स्थित पुराने कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां करोड़ों रुपये की नगदी मिली है। कैश गिनने वाली मशीन के साथ ही करीब 10 हथियार और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद के चकिया स्थित पुराने ऑफिस से पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी और असलहा बरामद किया है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/5mCka484NM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में फिर बुलडोजर एक्शन, अब अतीक के 5 लाख के इनामी शूटर गुलाम का घर जमींदोज
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने हथियारों के जखीरे और कैश के साथ मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि पकड़ गए दोनों आरोपियों के बारे में अभी कोई जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन ने अतीक के इसी कार्यालय को बुलडोजर से ढहा दिया था। सूचना के बाद दोबारा कार्रवाई की गई है।
एक दिन पहले ही ढहाया गया है अतीक के गुर्गे का घर
बता दें कि सोमवार को ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन ने अतीक अहमद के गुर्गे बमबाज गुलाम मोहम्मद के घर को गिराया है। गुलाम मोहम्मद वही आरोपी है जिसने उमेश पाल हत्याकांड के दौरान गनर राघवेंद्र पर हमला किया था। राघवेंद्र अपनी जान बचाने के लिए एक गली में भागे थे, जिसमें दूसरी ओर खड़े गुलाम मोहम्मद ने उन पर बम फेंका था।