Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। संभावना है कि आज यानी शुक्रवार को दोनों के शव झांसी मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज लाए जा सकते हैं। इसी बीच शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा है कि गंदे काम का यही नतीजा होता है। सरकार ने बिल्कुल सही किया है।
जब आपने किसी को मारा तो…
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार माफिया अतीक अहमद के शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने मीडिया से बात की। जब उनसे पूछा कि क्या सरकार ने सही किया है? इस सवाल का जवाब खुशनुदा ने नम आंखों के साथ दिया।
और पढ़िए – Asad Encounter: प्रयागराज में असद को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी, झांसी मेडिकल कॉलेज में रखा है शव
उन्होंने कहा कि सरकार ने सही किया… बिल्कुल सही किया है। भावुक खुशनुदा ने कहा कि जो गंदा काम करते हैं, वो इसे याद रखेंगे। सरकार ने गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा जब आपने (गुलाम) किसी को मारा, तो गलत किया। अब तुम्हारे साथ वही होगा।
#WATCH | Prayagraj, UP: "The action taken by the government is absolutely correct. All gangsters and criminals will take a lesson from this. I had no idea that he (my son) used to work for gangster Atiq Ahmed. I will not receive his body, maybe his wife will receive it," says… pic.twitter.com/9oqwnwYd2i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
वो अच्छा लड़का था, लेकिन…
इसके बाद मीडिया ने खुशनुदा से पूछा कि क्या आपको जानकारी थी कि गुलाम अतीक के लिए काम करता है? इस पर उसकी मां ने कहा कि नहीं हमें जानकारी नहीं थी। खुशनुदा ने कहा कि गुलाम अच्छा लड़का था। वो अपनों के लिए था। अपने मां-बाप के लिए था, लेकिन दो-तीन महीने से कौन उसे ले गया? किसने उसे बहका दिया, जो वह ऐसा काम करने लगा।
और पढ़िए – प्रयागराज में असद को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी, झांसी मेडिकल कॉलेज में रखा है शव
मैं गुलाम का शव नहीं लूंगी
एएनआई ने तीसरा सवाल किया कि क्या आप गुलाम का शव लेंगी? इस पर खुशनुदा ने कहा कि हम (मैं) उसका शव नहीं लूंगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है उनकी पत्नी गुलाम का शव लें। उनकी जिम्मेदारी है। उनके फर्ज अलग हैं, लेकिन हम वादा कर चुके हैं। उसका शव नहीं लेंगे।
उन्होंने जिंदगी के साथ खेल किया
एजेंसी ने आगे पूछा कि क्या आपको भनक थी कि गुलाम अतीक के लिए काम करता था? इस पर खुशनुदा ने कहा कि हमें कभी इसकी भनक नहीं लगी कि वो अतीक से मिलता था या उसके लिए काम करता था। उन्होंने कहा कि वो (गुलाम) हमेशा घर के दरवाजे पर ही खड़ा होकर बात करता था। लेकिन कोई उसे बीच में से बहकाकर ले गया है। हम किसी का नाम नहीं ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसकी और हमारी जिंदगी के साथ खेल करके बर्बाद कर दिया।
#WATCH | Raebareli, UP: "I want to thank CM Yogi Adityanath for the encounter of Asad and Ghulam in just 1.5 months. I want strict action to be taken against gangsters Atiq Ahmed and his brother Ashraf," said Aruna Singh, mother of Constable Raghvendra Singh who was killed during… pic.twitter.com/2uL4eZmpTz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
शहीद सिपाही राघनेंद्र की मां ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी उमेश पाल के साथ मारे गए सुरक्षा गार्ड सिपाही राघवेंद्र की मां अरुणा सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ डेढ़ महीने में असद और गुलाम के एनकाउंटर के लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।