Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दोनों लापता नाबालिग बेटों पर से सस्पेंस खत्म हो गया है।
यूपी पुलिस ने शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को जानकारी दी कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे खुल्दाबाद के एक बाल संरक्षण गृह में हैं। बता दें कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने उठाया था।
अतीक की पत्नी ने जिला अदालत में दाखिल की थी याचिका
इससे पहले, अतीक अहमद की पत्नी बसपा नेता शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद जिला अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें दावा किया गया था कि उनके दो बेटों को पुलिस अपने साथ ले गई है। उसने कहा कि तब से उन पर कोई अपडेट नहीं आया था।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में आ गया था। उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक को 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में गोली मार दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए थे।
गुजरात जेल में बंद है अतीक अहमद
अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी है और वह फिलहाल गुजरात जेल में बंद है। अतीक पर राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने दो आरोपी अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को 27 फरवरी और 6 मार्च को मुठभेड़ में मार गिराया था।
प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के महानगर इलाके में अतीक अहमद के आवास पर छापेमारी कर यूनिवर्सल अपार्टमेंट से दो लग्जरी कारें जब्त की हैं। सूत्रों ने कहा कि छापेमारी 27 फरवरी की देर रात की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनपुट मिला था कि कुछ शूटरों ने उस अपार्टमेंट में शरण ली हुई है। इसके बाद छापेमारी की गई लेकिन कार्रवाई से पहले ही शूटर वहां से भाग निकले।