UKSSSC पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने खालिद को हरिद्वार से पकड़ा है. अब उसे देहरादून ले जाने की व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार, हरिद्वार एसएसपी और देहरादून एसएसपी द्वारा खालिद से पूछताछ की जा रही है.
पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इस मामले की जांच की मांग की थी. स्नातक स्तर की परीक्षा के प्रश्नपत्र के कुछ पन्ने लीक होने से हड़कंप मच गया है. वहीं आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया ने कहा कि यह पेपर लीक का मामला नहीं है. एक केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक हुए हैं. अगर वे लीक हुए हैं तो संभव है कि उन्हें कहीं और ले जाया गया हो या किसी ने हल किया हो.
बताया गया कि सभी सेंटरों पर मोबाइल जैमर लगाए गए थे लेकिन दावा यह भी किया जा रहा है कि मोबाइल जैमर ठीक से काम नहीं कर रहे थे. अगर जैमर ठीक से काम कर रहे होते तो फोटो क्लिक होने के बाद बाहर कैसे भेजे गए? पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हुए. कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए. इसके बाद सरकार ने कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.
इससे पहले मुख्य आरोपी की बहन को हिरासत में लिया गया था. सोमवार को ही साबिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
खबर अपडेट की जा रही है…