Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कैब बुक करके दिल्ली के कनाॅट प्लेस जा रही फैमिली को बंधक बनाकर डराने वाले उबर कैब ड्राइवर को फेज 3 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कैब ड्राइवर के पास से 2 नाम के आधार कार्ड बरामद मिले है। उसने सोनू के नाम से आधार कार्ड बनवाया था जबकि उसका असली नाम नासिम है। वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। वर्तमान में वह नोएडा के सर्फाबाद गांव में किराए पर रह रहा था।
सोनू नाम से आई थी बुकिंग
पीड़ित संजय मोहन ने पुलिस ने बताया कि उन्होंने उबर कैब की थी। ड्राइवर का नाम सोनू आया था। सोनू नाम से बुकिंग होने के बाद संजय फैमिली के साथ दिल्ली कनाॅट प्लेस के लिए कार में बैठकर चल दिए। रास्ते में पर्थला के समीप पुलिस से बचने के लिए कैब ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। रास्ते में फैमिली के लोगों ने कई बार गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।
बंधक बनाकर कई किलोमीटर तक घुमाया
आरोप है कि आरोपी कैब ड्राइवर फैमिली को कई किलोमीटर तक बंधक बनाकर घुमाता रहा था। आरोपी ने स्वयं को सोनू नाम बताकर पीड़ित फैमिली से परिचय कराया था। उसका असली नाम नासिम है। फैमिली को पिकअप करने के बाद आरोपी ड्राइवर ने उसको कही और मार्ग पर छोड़ दिया था।
डराने वाला वीडियो आया था सामने
इस मामले में एक डरावना वीडियो सामने आया था जिसमें फैमिली के लोग कार रोकने की मिन्नत करते रहे है, लेकिन ड्राइवर कार नहीं रोकता है। फैमिली के साथ एक छोटी बच्ची भी करीब 4 साल की मौजूद थी। फेज 3 थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी द्वारा झूठी पहचान के जरिए ऑनलाइन कैब सेवा में काम कर रहा था। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Noida News: जन्माष्टमी पर घर से निकलने से पहले नोएडा वाले जरूर जान लें ये ट्रैफिक प्लान