---विज्ञापन---

हरदोई में ई-रिक्शा चालक का 6 करोड़ का टर्नओवर! हैरान कर देगी ये कहानी

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ई-रिक्शा चालक जब बैंक में लोन लेने के लिए गया तो बैंक कर्मचारियों की बातें सुनकर उसके होश उड़ गए। बैंक कर्मियों ने बताया कि उसका तो 6 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर है। बैंक से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 4, 2023 18:01
Share :
Hardoi News, Annual Turnover, Hardoi E Rishka Driver, Crime news, Cyber Crime News, UP News

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ई-रिक्शा चालक जब बैंक में लोन लेने के लिए गया तो बैंक कर्मचारियों की बातें सुनकर उसके होश उड़ गए। बैंक कर्मियों ने बताया कि उसका तो 6 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर है।

बैंक से लोन लेने गया था पीड़ित

जानकारी के मुताबिक मामला हरदोई जिले के कछौना कस्बे के तिलक नगर का है। यहां रहने वाले अमन राठौर बैरोजगार थे। घर चलाने के लिए अमन कुछ समय पहले से ई-रिक्शा चलाने लगे। अब अमन ने लोन लेकर खुद का रोजगार खोलने की योजना बनाई। इस पर अमन एक बैंक में जानकारी के लिए पहुंचे।

---विज्ञापन---

टर्नओवर देखकर बैंक वाले हैरान

बैंक कर्मियों ने बताया कि लोन के लिए आपको आईटीआर भरना होगा। इसके बाद अमन सारे दस्तावेज लेकर दोबारा बैंक पहुंचे। दस्तावेजों को देखने के बाद पहले तो बैंक वालों के होश उड़े फिर उन्होंने जो बातें अमन को कहीं, उन्हें सुनकर वो सन्न रह गया। बैंक वालों ने बताया कि आपका आईटीआर तो 6 करोड़ रुपये साल का है।

अधिकारियों के पास पहुंचा पीड़ित

बैंक वालों ने कहा कि आपके पैनकार्ड और आधार कार्ड पर ये टर्नओवर हो रहा है। यह सुनते ही अमन ने जिला पुलिस से मामले की शिकायत की है। उनका कहना है कि किसी ने उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके दिल्ली की किसी कंपनी ने ये टर्नओवर किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस समेत प्रशासन के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 04, 2023 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें