Traffic Rules: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर एक सख्त कार्रवाई की है। माता-पिता को जवाबदेह ठहराते हुए कम उम्र में बच्चों को गाड़ी देने के आरोप में पुलिस ने 47 अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गाजियाबाद पुलिस ने इसके लिए सोमवार को 20 टीमों का गठन किया। इन टीमों को जिले के स्कूलों, मुख्य सड़कों और हिंडन एलिवेटेड रोड जैसी जगहों पर तैनात किया। बताया गया है कि इन्हीं इलाकों से सबसे ज्यादा स्टंट की सूचना मिलती है। नाबालिगों को कार और दोपहिया (Traffic Rules) चलाते हुए पकड़ा जाता है।
25 हजार का जुर्माना और 3 साल की जेल
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को कई वाहनों को जब्त किया। इसके साथ ही 25 नाबालिगों के माता-पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमें में 25,000 रुपये और तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।
और पढ़िए –Delhi News: इन तीन मार्गों का सौन्दर्यकरण करवाएगी केजरीवाल सरकार, 17.5 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर
अधिकारियों ने बताया कि 3 फरवरी से शुरू हुई कार्रवाई के बाद से अब तक 47 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। ये सभी मुकदमे कम उम्र के बच्चों द्वारा ड्राइविंग पर उनके माता-पिता के खिलाफ हैं।
इतने युवकों को बिना लाइसेंस के पकड़ा
गाजियाबाद के एडीसीपी (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान हमने पाया कि करीब 70% बच्चे बाइक से स्कूल या कॉलेज जाते हैं। चेकिंग में 18 साल से ऊपर के 97 युवकों को भी पकड़ा गया, जिनके पास लाइसेंस नहीं था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मामले कवि नगर, साहिबाबाद और कोतवाली थानों में दर्ज किए गए हैं। नंदग्राम, विजय नगर और टीला मोड़ थानों में चार-चार और लोनी, मोदीनगर और इंदिरापुरम थानों में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं कौशांबी, मधुबन बापूधाम थाने में दो और मसूरी में एक मामला दर्ज कराया गया है।
स्टंट के वीडियो आते हैं सामने
अधिकारी की ओर से कहा गया है कि हादसों के बाद अक्सर देखा जाता है कि या तो वाहन को नाबालिग चला रहा था, या फिर वाहन से स्टंट किया जा रहा था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नाबालिगों द्वारा वाहनों से स्टंट किए जाने के वीडियो सामने आते हैं।
और पढ़िए –एनसीआर में कई जगह लगा जाम, सड़कों पर रेंगते दिखाई पड़े वाहन
बताया गया है कि पिछले साल सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से बाइक गिरने से दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से एक निजी स्कूल में कक्षा 7 और दूसरा 10वीं का छात्र थे। दोनों फ्लाईओवर पर स्टंट कर रहे थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें