---विज्ञापन---

नोएडा में 5 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भूल से भी न जाएं इन रास्तों पर…देखिए पूरी लिस्ट

Traffic diversion in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद खास है। यहां 21 से लेकर 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए प्रशासन की ओर से एडवाइजरी को जारी की गई है। ऐसे में आप अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो आपको इसके बारे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 18, 2023 17:25
Share :
noida treffic news, noida news

Traffic diversion in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद खास है। यहां 21 से लेकर 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए प्रशासन की ओर से एडवाइजरी को जारी की गई है। ऐसे में आप अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है। नहीं तो सड़कों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए रूट डायवर्जन को लेकर पता होना जरूरी है।

ये फैसला 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को देखते हुए लिया गया है। 22 से लेकर 24 सितंबर तक नोएडा में मोटो जीपी रेस भी आयोजित की गई है। जिसको देखते हुए ही ये एडवाइजरी जारी की गई है। सबसे पहले बता दें कि यहां दिल्ली बॉर्डर से भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन को आवाजाही 5 दिन के लिए रोकी गई है। इसके साथ ही बीआईसी के लिए बॉटनिकल गार्डन के साथ ही सेक्टर 148, डेल्टा-1 और डिपो ग्रेटर नोएडा से शटल बस सेवा को प्रारंभ किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

वहीं, दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, मथुरा, आगरा की ओर जाने वाले नॉन-कमर्शियल वाहन दिल्ली में इटरनल वे का यूज करके एनएच-91, 24, 9 से होते हुए जा सकेंगे। इसके साथ ही बता दें कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ़, टप्पल से होते हुए बुलंदशहर और मथुरा से होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।

ऐसे जा सकेंगे मेरठ की ओर

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ के लिए नॉन कमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी और पर्थला से छिजारसी के रास्ते से एनएच-24 का रुख कर सकते हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली और गाजियाबाद के लिए नॉन कमर्शियल वाहन ग्रेटर नोएडा के पश्चिमी रास्तों के जरिए किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी से होते हुए निकल सकते हैं। उधर, फेज-2 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन डीएससी रोड से होते हुए न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर अपनी दूरी तय कर सकेंगे।

बसों के लिए ये रहेगा रूट

जो यात्री बसें सिटी सेंटर, सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन से परीचौक जाती हैं, उनके लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। ये बसें सेक्टर 44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कमर्शियल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर से होते हुए रामलीला पार्क में जा सकेंगी।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 18, 2023 05:25 PM
संबंधित खबरें