---विज्ञापन---

Taj Mahal Night View: चांदनी रात में कई गुना खूबसूरत हो जाता है ताज महल; अब ASI ने शुरू की ऑनलाइन टिकट बुकिंग

Taj Mahal Night View: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल को देखते के लिए देश-दुनिया से लोग यहां आते हैं। प्रेम कहानी के इस प्रतीक को देखने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह होता है। पर क्या आपको पता है कि रात की चांदनी में ताज की खूबसूरती कई गुना […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 2, 2023 16:56
Share :
Taj Mahal, Taj Mahal at Night, Taj Mahal in Moonlight, ASI, Agra News

Taj Mahal Night View: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल को देखते के लिए देश-दुनिया से लोग यहां आते हैं। प्रेम कहानी के इस प्रतीक को देखने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह होता है। पर क्या आपको पता है कि रात की चांदनी में ताज की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। एएसआई ने अब चांदनी रात में ताज के दीदार के लिए टिकटिंग की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।

एएसआई की वेबसाइट से कराएं बुक

एक रिपोर्ट के अनुसार, रात के समय ताजमहल को देखने वाले लोग अब ऑनलाइन टिकट करा सकते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा अपनी वेबसाइट – asi.paygov.org.in पर उपलब्ध करा दी है। इससे यहां आने वाले लाखों पर्यटकों को लाभ होगा।

---विज्ञापन---

अपने शहर से ही बुक करा सकेंगे टिकट

आगरा सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि रात में ताज को देखने के लिए टिकट बुक करने की ऑफलाइन प्रणाली (टिकट विंडो) जल्द ही बंद कर दी जाएगी। विशेष रूप से अलग-अलग राज्यों से आने वालों को सुविधा देने के लिए नई ऑनलाइन प्रणाली शुरू की गई है। देश या विदेश के किसी भी हिस्से में रहकर इसकी सेवा ली जा सकती है।

---विज्ञापन---

पहले काउंटर से मिलता था टिकट

जानकारी के मुताबिक अब तक ताजमहल के रात में दीदार के लिए टिकट एक दिन पहले एएसआई कार्यालय में स्थित काउंटर से खरीदना पड़ता था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में अपने 2004 के आदेश को संशोधित किया और 2019 में आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन (ADF), एक नागरिक मंच की ओर से दायर अर्जी के बाद मकबरे के रात में दीदार के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति दी।

पर्यटकों को होगी सुविधा, बढ़ेगी आमदनी

वरिष्ठ वकील और एडीएफ सचिव केसी जैन ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि रात में ताज को देखने के लिए नई ऑनलाइन प्रणाली ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगी। एएसआई के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इस प्रक्रिया से पर्यटक आगरा में बिना रुके टिकट बुक करा सकेंगे और लंबी कतारों में खड़े होने से भी बच सकेंगे।

ये हैं नाइट विजिट की टिकट दरें

  • 510 रुपये भारतीय और शॉर्क देशों
  • 750 रुपये विदेशियों के लिए

50-50 के आठ ग्रुप भेजे जाते हैं अंदर

बता दें कि ताजमहल का हर माह करीब एक हफ्ते तक रात में दीदार कराया जाता है। यानी पूर्णिमा से तीन दिन पहले और तीन दिन बाद कर यह सुविधा चलती है। निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक 50-50 पर्यटकों के आठ ग्रुपों को ताज महल में प्रवेश कराया जाता है। प्रत्येक स्लॉट 30 मिनट की अवधि का होगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 02, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें