Swami Prasad Maurya on CM Yogi Kathmullah remark: उत्तर प्रदेश की मशहूर राजनीतिक शख्सियत स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें कठमुल्ला करार दे दिया है। उनके इस बयान से यूपी का सियासी पारा हाई हो गया है।
15 मार्च से शुरू करें यात्रा
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फेंस की थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा 15 मार्च से शुरू की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें- Video: कुलदीप यादव को 21 तोपों की सलामी क्यों देना चाहते हैं मनोज तिवारी? संसद में दिखा शायराना अंदाज
स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ खुद कठमुल्ला है। सीएम योगी की भाषा स्वयं दर्शाती है कि कहीं न कहीं वो खुद भी कठमुल्ला हैं। जो दूसरे धर्मों का अपमान करे, उससे बड़ा कठमुल्ला कोई और हो ही नहीं सकता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सभी धर्मों और भाषाओं का सम्मान करना चाहिए।
हम तो परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने की बजाय बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं…
कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी…
: योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/tfAtnc82cK
— Panchjanya (@epanchjanya) February 25, 2025
CM योगी का बयान
बता दें कि यूपी संसद के बजट सत्र में सीएम योगी ने ऐसा ही एक बयान दिया था। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने की बजाए बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। स्कूलों में फ्री एजुकेशन की व्यवस्था की जा रही है। स्कूलों का आधुनिकीकरण हो रहा है। यहां कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें- Video: संसद में स्पीकर ओम बिड़ला से भिड़े राहुल गांधी, वोटर लिस्ट पर क्यों मचा ‘बवाल’