Varanasi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सारनाथ (Sarnath) थाना क्षेत्र के सिंहपुर के पास रिंग रोड पर महिला, उसके पति और दो बच्चों को बेकाबू एसयूवी गाड़ी से कुचल दिया। हादसे में महिला और दोनों बच्चों की मौत हो गई है। जबकि पति गंभीर रूप से घायल है।
गुस्साए लोगों ने लगा दिया जाम, विरोध-प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद एसयूवू गाड़ी भी आगे जाकर पलट गई। उसमें सवार चालक और सवारियों भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। एक साथ तीन लोगों की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः हाउसिंग सोसायटी के पीछे मिली युवक की लाश, गुस्साए परिवार वालों ने कर दिया ये काम
ऑटो का इंतजार कर रहा था परिवार
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हृदयपुर निवासी पुल्लू अपनी पत्नी इंद्रावती और दो बच्चों के साथ सड़क के किनारे खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी एक एसयूवी ने उन्हें कुचल दिया। सूचना के बाद संबंधित थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार की हर संभव मदद की जाएगी
एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पल्लू को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक को भी चोटें आई हैं। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के लिए वित्तीय सहायता समेत हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।